उपाध्याय वृषभा नन्द जी से गुरु पूर्णिमा पर धर्म जागृति संस्थान को मिला आशीर्वाद

0
4

उपाध्याय वृषभा नन्द जी से गुरु पूर्णिमा पर धर्म जागृति संस्थान को मिला आशीर्वाद

आचार्य वसुनंदी के आह्वान के बैनर का हुआ विमोचन

युवाओ को संस्कारवान बनायें – नाम के साथ जैन लिखायें

फागी संवाददाता

जयपुर 10/07/25 , अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान प्रांत राजस्थान के प्रेरणा श्रोत अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री १०८ वसु नंदी महामुनिराज के वरिष्ठ शिष्य जयपुर के झोटवाड़ा में विराजित वाचना प्रमुख उपाध्याय श्री १०८ वृषभा नंद जी महाराज ससंघ एवं आर्यिका श्री १०५ प्रशान्त नंदनी माताजी ससंघ ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संस्थान की और से श्रीफल समर्पित कर प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला , कार्याध्यक्ष अनिल जैन आई पी एस, कोषाध्यक्ष पंकज जैन लुहाड़िया ,महेश जैन काला , मंत्री राजीव जैन पाटनी , सोभाग जैन अजमेरा , प्रकाश जैन गंगवाल , सिद्ध जैन सेठी , विमल जैन बाकलीवाल , परमेश जैन सहित सभी सदस्यों ने मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में समाज की ज्वलंत समस्यायों पर दिए गए आचार्य श्री के संदेश और आह्वान को उपाध्याय श्री वृषभा नंदी जी ने समाज के समक्ष रखते हुए कहा कि सभी अपने नाम के साथ जैन अवश्य लिखे तथा आगे से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में जैन ही लिखवाए आज लुप्तता की और बढ़ते जैन धर्म के लिए संस्थान द्वारा विमोचन कराए जा रहे बैनर की और ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की युवाओं को संस्कारवान बनाने ,व समय पर विवाह करने के साथ ही आज जनसंख्या बढ़ाने हेतु चार चार बच्चों को जन्म देना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि धर्म के कालम में जैन लिखा जाए तथा इस पोस्टर का प्रचार प्रसार पूरे राजस्थान ही नहीं देश भर में किया जाए । संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला , कोषाध्यक्ष पंकज जैन लुहाड़िया आदि ने गुरुवर को वात्सल्य की मूर्ति बताते हुए कहा की गुरु हमारे भाग्य विधाता और जिनवर की राह के पथ प्रदर्शक है । इस अवसर पर झोटवाड़ा समाज के अध्यक्ष अनिल जैन काला , मंत्री नवीन जैन पांड्या संस्थान के सुरेन्द्र जैन काला ,पवन जैन पांड्या , धीरज पाटनी , महीप जैन ,नरेन जैन आदि सहित झोटवाड़ा समाज की गरिमामय उपस्थिति रही ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here