उपाध्याय वृषभानंद के सानिध्य में शिला डोढया जयपुर को किया “श्राविका रत्न” उपाधि से सम्मानित

0
35
जयपुर 02/09/24 ,प०पू० आचार्य श्री १०८ वसुनंदी जी महामुनिराज की पावन प्रेरणा से धर्म जागृति संस्थान प्रांत राजस्थान द्वारा दिनांक 04 अगस्त से 11 अगस्त तक नारी सम्मान सप्ताह मनाया गया था। इसी क्रम में  सोमवार दो सितम्बर को उपाध्याय श्री वृषभानन्द जी के पावन सानिध्य में दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान के सन्त सुधासागर बालिका छात्रावास की अधिष्ठात्री *श्रीमती शीला जी जैन ड्योडा* को उनके शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं के लिए किए  गये कार्यों के लिए “श्राविका रत्न” के सम्मान से  थडी मार्केट समाज द्वारा पद्मावती स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया ।
धर्म जागृति संस्थान के उपाध्यक्ष भाग चंद मित्रपुरा ने बताया कि संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के साथ संरक्षक राजीव जैन ग़ाज़ियाबाद, राकेश माधोराजपुरा के अलावा
सांस्कृतिक मंत्री भँवरी देवी जैन , सीमा जैन , पुष्पा बिलाला , संजना बडजात्या , निकिता लुहाड़िया ने शीला ड्योडा को तिलक माला सॉल दुपट्टा व साफ़ा पहनाकर श्राविका रत्न प्रशस्ति पत्र गुरु के समक्ष प्रदान किया गया । संस्थान के महामंत्री सुनील पहाड़िया व संयुक्त महामन्त्री संजय जैन बडजात्या कामां अनुसार नारी सम्मान के क्रम में डा० वन्दना जैन , शालिनी जैन , व विद्युत लुहाड़िया का सम्मान तिलक माला दुपट्टे से थडी मार्केट के अध्यक्ष पवन नगीनावाले व मंत्री अनिल जैन सहित समाज की उपस्थिति में छात्रावास की बालिकाओं द्वारा बैंड वादन की मधुर ध्वनि के मध्य किया गया । संस्थान के कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया के अनुसार शीला ड्योडा व इनकी टीम ने मुनि सुधासागर के मार्गदर्शन में बालिकाओं को विदुषी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर जैन धर्म  की प्रभावना की है । इस समय प्रवीण बडजात्या , विकास बडजात्या , सिद्ध जैन , नीता जैन , महेंद्र बसवा वाले सहित बहुत से भक्त जन की उपस्थिती रही ।
संजय जैन बड़जात्या कामां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here