उपाध्याय श्री विरंजनसागर ससंघ एवं मुनि श्री पुण्यसागर महाराज ससंघ का कुण्डलपुर में हुआ आगमन

0
161

(राजेश जैन रागी/जयकुमार जलज)

कुण्डलपुर (दमोह) । सुप्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में परम पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के प्रभावक शिष्य जनसंत , उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी महाराज ससंघ 6 पिच्छी का मंगलवार की प्रातः भव्य मंगल प्रवेश हुआ । उपाध्यायश्री ससंघ की भव्य अगवानी की गई। मुनि संघ हटा से विहार कर मजगुवां होते हुए कुंडलपुर पहुंचा । हटा के युवा मुनि ससंघ का विहार कराते हुए कुंडलपुर पहुंचे । इसके अलावा सायंकाल परम पूज्य वात्सल्य वारधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के शिष्य पूज्य वात्सल्यमूर्ति इस समता शिरोमणि प्रज्ञाश्रमण समाधिसम्राट मुनि श्री पुण्यसागर जी महाराज ससंघ 19 पिच्छी का मंगल प्रवेश सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर की पावन धरा पर हुआ । मुनि संघ हटा से विहार कर राजाबंदी में आहारचर्या उपरांत सायंकाल कुण्डलपुर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ । इस अवसर पर मुनिसंघ की अगवानी मुनिसंघ के साथ कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी, कुंडलपुर समाज , ब्रह्मचारी भैया, दीदी जी, कुंडलपुर स्टाफ ने भव्य अगवानी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here