उमरिया कलेक्टर श्री धरनेंद्र जैन की मां गुलाब बाई जी के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा

0
1
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देशभर से जैन समाज सहित प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता पत्रकार, एवं अन्य हस्तियां  रही उपस्थित
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
घुवारा / जो जीव इस संसार मे आया है निश्चित तौर पर उसे तो जाना ही है क्योंकि यह शरीर नश्वर है यूं तो संसार मे लाखों लोग जन्म और मरण को प्राप्त होते हैं लेकिन वह विरले ही होते हैं जिन्हें हमेशा याद किया जाता है, सभा की शुरुआत स्वर्गीय गुलाब बाई के  जी के पुत्र धरनेंद्र जैन और परिवार के सदस्य श्री सुरेश जैन, श्री महेंद्र जैन एवं परिवार के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलन  कर और मंगलाचरण कर सभा का संचालन गगनदीप फणीन्द पार्षद ने किया मां गुलाब बाई के ऊपर परिवार के नौ सदस्यों के भरण पोषण का पूरा भार था सभी जिम्मेदारियां को निभाते हुए अपने बेटे को इतना योग्य बनाया कि आज जिले के सर्वोच्च पद कलेक्टर के पद पर आसीन है श्रद्धांजलि सभा में अनेक जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और मां गुलाब बाई के जीवन से जुड़े  संस्मरणों को बात कर उन्हें याद किया !
श्रद्धांजलि सभा में विवेक श्रोत्रिय कलेक्टर , आशुतोष अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष उमरिया,अशोक अरगल पूर्व सांसद मुरैना, सुनील जैन पूर्व विधायक सागर (दैनिक आचरण), अनिल जैन मुरैना, संतोष घड़ी सागर, प्रतिष्ठाचार्य जय निशांत जी, अजय जैन अपर मुख्य सचिव के एल जैन पूर्व कमिश्नर, पदम सेठ शाहगढ़ सीएमओ, हरिश्चंद्र कल्लू सेठ  अमरमऊ, शिव गोविंद मरकाम अपर कलेक्टर, कमलेश नीरज एसडीएम बांधवगढ़, केसु राम नाग एसडीएम मानपुर, पलक जैन तहसीलदार, सुषमा धाकड़ सीएमओ, राकेश हटैया, डॉ कैलाश धुना, पवन, सुनील घुवारा, प्रेमचंद बरेठी, रामलाल प्रजापति अध्यक्ष नगर पंचायत बड़ागांव, संजय नायक उपाध्यक्ष नगर पालिका टीकमगढ़, अरुण त्रिपाठी पत्रकार , संतोष गुप्ता पत्रकार उमरिया, मिथिलेश प्यासी, दीपक छतवानी महामंत्री भाजपा, दिलीप पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, धनुषधारी सिंह चंदेल, बृजेश उपाध्याय, रविकांत गौतम, अतुल जैन बंटी अध्यक्ष जैन समाज उमरिया, कमलेश जैन सागर सहित संपूर्ण देशभर से  बड़ी संख्या में गणमान्य  जन उपस्थित रहे! वही मोबाइल के माध्यम से प्रदीप जैन संपादक विश्व परिवार रायपुर , राजेंद्र महावीर सनावद सह संपादक जैन गजट, कैलाश चंद्र जी बीकानेर, अनोखी पत्रिका जयपुर, पिंक सिटी जयपुर , शरद जैन चैनल महालक्ष्मी दिल्ली, रिया जैन जिनवाणी चैनल सहित बड़ी  संख्या में शोक  संवेदना संदेश पत्र पूरे दिन भर प्राप्त होते रहे!
महासभा के महामंत्री भरत सेठ पत्रकार घुवारा एवं महासभा के अनेक पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्री धरणेन्द जैन को शोक संवेदना पत्र स्मृति चिन्ह भेंट किया गया!
भरत सेठ घुवारा
पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here