उक्त यात्रा दल आज सांयकाल पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या धाम पहुंचा, सभी यात्रियों ने किया रात्रि विश्राम

0
155

मदनगंज किशनगढ़ से पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या धाम के लिए रवाना
हुए 101 यात्रियों के दल ने आज यात्रा के दूसरे दिन जैन समाज के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ की जन्मभूमि शौरीपुर -बटेश्वर में किए विभिन्न जिनालयों के दर्शन

उक्त यात्रा दल आज सांयकाल पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या धाम पहुंचा, सभी यात्रियों ने किया रात्रि विश्राम

फागी संवाददाता

प्रसिद्ध समाजसेवी उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद,विनोद कुमार, केलास चंद पाटनी परिवार उरसेवा वालों की अगुवाई में धर्म परायण नगरी मदनगंज-किशनगढ़ से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए 101 श्रद्धालुओं के दल ने आज यात्रा के दूसरे दिन जैन समाज के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ की जन्मभूमि सौरीपुर -बटेश्वर में विभिन्न जिनालयों के दर्शन किए, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए अवगत कराया कि आज प्रातः सभी यात्रियों ने शौरीपुर- बटेश्वर सिद्ध क्षेत्र पर सभी यात्रियों ने श्रीजी के दर्शन करते हुए पूजा-अर्चना कर जयकारों के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि और शांति की कामना की। कार्यक्रम में यात्रा संयोजक केलास पाटनी ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में दिगम्बर अतिशय क्षेत्र बटेश्वर-बाह जिला आगरा में विराजमान अतिप्राचीन अतिअतिशय कारी सम्वत् 1224 में प्रतिष्ठित अजितनाथ भगवान की जिन प्रतिमा के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया, जानकारी पर ज्ञात हुआ कि उक्त विशाल जिन प्रतिमा पालकी में विराजमान होकर आकाश मार्ग से बटेश्वर पधारी थी, साथ ही शौरीपुर सिद्धक्षेत्र में नेमीनाथ भगवान की जन्मभूमि में अतिप्राचीन नेमीनाथ भगवान की जिन प्रतिमा के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुनिसुव्रतनाथ पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि उक्त क्षेत्र पर खुदाई में प्राप्त अतिप्राचीन जिन प्रतिमाएं विद्यमान हैं, जिनके सभी यात्रियों ने दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। पाटनी ने बताया कि
उक्त यात्रा दल अतिशय कारी सिद्ध क्षेत्र शौरीपुर -बटेश्वर से रवाना होकर सांयकाल पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या धाम पहुंचा जहां पर सभी यात्रियों ने रात्रि विश्राम किया। उक्त तीर्थ यात्रा में साथ जाने वालों मे समाज सेवी महावीर प्रसाद पाटनी, विनोद पाटनी, कैलाश पाटनी, विमल पाटनी उरसेवा निवासी मदनगंज किशनगढ़ वाले,चेतन पांड्या, भागचंद बोहरा, सुमेर गोधा, निर्मल पांड्या, सुरेश बगड़ा, सुभाष बैद, कमल रांवका,पिंटू पाटनी,जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा फागी, विमल पांपल्या, अनिल गंगवाल, मुकेश पाटनी, मांगीलाल झांझरी, पारस पांड्या, निर्मल पाटोदी, गौरव पाटनी, पदम बड़जात्या, नरेश झांझरी, पवन पाटनी,अभिषेक छाबड़ा, पन्नालाल बड़जात्या, नरेन्द्र गंगवाल, धर्म चंद बाकलीवाल,राकेश मित्तल‌ तथा वयोवृद्ध कान्ता पाटनी, उषा पाटनी, मुन्नी पांड्या,चित्रा गोधा, सुनिता रांवका,रिंकू पाटनी, राजेश पाटनी, तथा रंजना पाटनी, सहित सभी यात्री गण साथ साथ थे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here