उज्जैन नयापुरा स्थित दिग जैन मंदिर जो लगभग ५०० वर्ष प्राचीन है के संबंध में विगत काफ़ी समय से प्रकरण चल रहा हैं
भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारीयो द्वारा इस संबंध में सतत निगरानी व जागरूकता रखी जाकर केन्द्र शासन व राज्य शासन के वरिष्ठ राजनेता व प्रशासनिक अधिकारियों से सतत सम्पर्क रखा गया
स्थानीय समाज जनो व मंदिर पदाधिकारीयो से भी सम्पर्क किया गया
वास्तविकता यह है कि नगर नियोजन की नई स्कीम के अन्तर्गत इस सड़क का चौड़ीकरण होना है तथा लगभग २२ धर्मस्थल चिन्हित किये गये हैं जैन मंदिर का भी १० फ़िट हिस्सा इसमें आ रहा है नगर प्रशासन व शासन की भावना का आदर करते हुए समाज द्वारा उक्त योजना में सहयोग करने का मन दुखी मन से बनाया गया है व सहमति प्रदान की गई है
श्री गजराज जी गंगवाल श्री प्रकाश जी बडजात्या द्वारा इस संबंध में किये गये प्रयास सराहनीय रहे है
जैन टीके वेद इन्दौर
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha