उज्जैन नयापुरा मंदिर प्रकरण

0
122

उज्जैन नयापुरा स्थित दिग जैन मंदिर जो लगभग ५०० वर्ष प्राचीन है के संबंध में विगत काफ़ी समय से प्रकरण चल रहा हैं
भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारीयो द्वारा इस संबंध में सतत निगरानी व जागरूकता रखी जाकर केन्द्र शासन व राज्य शासन के वरिष्ठ राजनेता व प्रशासनिक अधिकारियों से सतत सम्पर्क रखा गया
स्थानीय समाज जनो व मंदिर पदाधिकारीयो से भी सम्पर्क किया गया
वास्तविकता यह है कि नगर नियोजन की नई स्कीम के अन्तर्गत इस सड़क का चौड़ीकरण होना है तथा लगभग २२ धर्मस्थल चिन्हित किये गये हैं जैन मंदिर का भी १० फ़िट हिस्सा इसमें आ रहा है नगर प्रशासन व शासन की भावना का आदर करते हुए समाज द्वारा उक्त योजना में सहयोग करने का मन दुखी मन से बनाया गया है व सहमति प्रदान की गई है
श्री गजराज जी गंगवाल श्री प्रकाश जी बडजात्या द्वारा इस संबंध में किये गये प्रयास सराहनीय रहे है
जैन टीके वेद इन्दौर
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here