उज्जैन के ऐतिहासिक ‘दर्शनगिरी तीर्थ’ का होगा कायाकल्प: राजेश जैन दद्दू

0
2

उज्जैन के ऐतिहासिक ‘दर्शनगिरी तीर्थ’ का होगा कायाकल्प:
राजेश जैन दद्दू
उज्जैन के दर्शनगिरी तीर्थ के विकास की बागडोर
युवाओं के हाथों में आई कमान
उज्जैन: धर्म नगरी उज्जैन में स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक ‘दर्शनगिरी तीर्थ’ अब अपने गौरवशाली अतीत को पुनः प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि समाज के लिए हर्ष का विषय है कि तीर्थ के जीर्णोद्धार और विकास की जिम्मेदारी अब समाज की युवा शक्ति ने अपने कंधों पर ले ली है। श्रंमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के मंगलमय आशीर्वाद एवं आचार्य संघ के
मुनि श्री प्रणुत सागर जी मंगलमय प्रेरणा और आशीर्वाद से युवाओं का संकल्प से उज्जैन जैन समाज को एक भव्य ऐतिहासिक विरासत सौंपने का संकल्प लिया गया है। मुनि श्री के मार्गदर्शन में पुरानी कमेटी ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए तीर्थ के विकास की सारी जिम्मेदारी समाज के ऊर्जावान युवाओं को सौंप दी है। दद्दू ने बताया कि विश्व जैन संगठन और मयंक जैन के प्रयासों को मिली सफलता इस बदलाव की नींव रखने में विश्व जैन संगठन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
> गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व श्री मयंक जैन और उनकी पूरी टीम ने दर्शनगिरी तीर्थ पर जाकर न केवल वहां की दयनीय स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, बल्कि स्वयं श्रमदान कर वहां व्यापक सफाई अभियान भी चलाया था।
>
उनके द्वारा जगाई गई यह अलख और जमीनी स्तर पर किए गए संघर्ष ने समाज को सोचने पर मजबूर किया, जिसके सुखद परिणाम आज ‘नवीन ट्रस्ट मंडल’ के गठन के रूप में सामने आए हैं।
नवीन ट्रस्ट मंडल: एक नंए जोश और उम्मीद के साथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए गठित नवीन ट्रस्ट मंडल में समाज के कर्मठ युवाओं को शामिल किया गया है।इस युवा टीम में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संकल्प के साथ अपनी नई टीम तैयार है। नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
* श्री अश्विन कासलीवाल
* श्री अभिषेक विनायका
* श्री चेतन जी राणा
* श्री हितेष जी जैन
* श्री नीरज जी सोगानी
* श्री अन्तिम जी जैन
* श्री गौरव जी लुहाड़िया
विशेष बधाई और साधुवाद
इस पुनीत कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भाई चेतन राणा और श्री अभिषेक जी राणा विशेष बधाई के पात्र हैं। समाज ने इन पर भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए इनकी जितनी अनुमोदना की जाए, कम है। इन युवाओं का उत्साह यह विश्वास दिलाता है कि जल्द ही दर्शनगिरी तीर्थ न केवल उज्जैन बल्कि पूरे भारत के जैन समाज के लिए आस्था का एक भव्य केंद्र बनेगा।
सम्पूर्ण जैन समाज की ओर से नवीन टीम को इस ऐतिहासिक दायित्व के लिए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल हंसमुख गांधी टीके वेद डॉ जैनेन्द्र जैन अनिल गंगवाल नवीन जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्री पुष्पा कासलीवाल आदि समाज पदाधिकारियों ने बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here