जयपुर। राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है उदयपुर जो अपनी ना केवल खूबसूरती की बदौलत पहचान रखता है बल्कि कला, संस्कृति और आपसी भाईचारे के रूप में भी अपनी पहचान रखता है, यह वीरों की यादगार भूमि है जहां के इतिहासकारों ने समय-समय पर अपनी विरासत और संस्कृति की लड़ाई लड़कर खुबसूरती को बरकरार रखा था आज वही उदयपुर शहर हिंसाओं का शहर बनता जा रहा है, दो वर्ष पहले हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के झख्म अभी भरे भी नही थे की अब दो स्कूली छात्रों की आपसी नफरत की घटना ने ना केवल उदयपुर और राजस्थान बल्कि पूरे देशभर में हरे कर दिए। उदयपुर में घटी घटना पर संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा है की ” घटना बताती है की प्रदेश में शिक्षा का स्तर क्या है, स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था समाप्त होने की कगार पर है, कब केवल नफरत के पाठ पढ़ाए जा रहे है, इसी नफरत के पाठ ने इस घटना को अंजाम दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की उदयपुर में हुई घटना की घोर निन्दा करते है किंतु यह घटना वह सबूत है जो आजकल बच्चों को सिखाया जा रहा है, जिस कक्षा के छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया है उस कक्षा के छात्रों का तो उज्ज्वल भविष्य तो बनता नही है किंतु देश में आग की तरफ फैल रही नफरत की राजनीति उन कक्षाओं के छात्रों का भविष्य बिगाड़ रही है जो भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकते है। आज जिस प्रकार देश में हिंदू – मुस्लिम को लेकर नफरत के बीज बोए जा रहे है यह घटना उसी का परिणाम है और जिम्मेदार लोग ऐसी घटनाओं की आग में पानी डालने की बजाएं घी डालकर ओर भड़का रहे है। जिससे प्रदेश की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट किया जा सके। संयुक्त अभिभावक संघ विगत तीन वर्षों से यह दावा कर रहा है की ना केवल राजस्थान में बल्कि संपूर्ण देश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से असुरक्षित हाथों में चल रही है जिसके माध्यम गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था से वंचित रखा जा सके और उन बच्चों ने नफरत के बीज बोकर राजनीतिक स्वार्थ साधे जा सके। उदयपुर की घटना दो समुदायों का आपसी विवाद नही बल्कि नफरत के बोएं बीज को पानी देकर पौधा बनाना है इस घटना के लिए ना केवल स्कूल प्रशासन जिम्मेदार है बल्कि बच्चों में नफरत के बीज बो कर ऐसी घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाने वाले स्वार्थी राजनीतिक और प्रशासनिक लोग जिम्मेदार है। प्रदेश की जनता और अभिभावकों से संयुक्त अभिभावक संघ यही अपील करता है की मन में किसी के प्रति कोई भेदभाव ना रखे, सभी पर विश्वास करें किसी भी तरह की नफरत को बढ़ावा ना दे और बच्चों का पूरी तरह से शिक्षा पर ध्यान लगवाएं और स्वयं भी किसी की बातों में ना आकार हिंसा का समर्थन करें।
अभिषेक जैन बिट्टू
प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी
संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान (जयपुर)
मो – 9829566545