फैडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज का उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति प्रॉजेक्ट समाज के उन छात्र छात्राओं के लिए स्वर्णिम उपहार है जो अर्थाभाव के कारण अपना उच्च स्तरीय अध्य्यन जारी रखने मे परेशानी अनुभव करते हैं। फैडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया की प्रतिवर्ष 15 छात्र छात्राओ को 20000/=रु बीस हजार प्रति वर्ष देने का प्रावधान है। निरंजन जुआ के नेतृत्व में वर्ष 2009 से जारी इस प्रॉजेक्ट मे अब तक बीते 15 वर्षो मे करीब 250से अधिक छात्र छात्राओं को 50लाख रु से अधिक की छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है। इस योजना का आधार “एक जरूरतमंद विद्यार्थी एवं एक समाजप्रेमी सहयोगी”अर्थात विद्यार्थी को गोद लेने की भावना है। कोठिया ने बताया की योजना के तहत एम बी ए, एम सी ए, बी इ, एम बी बी एस, आई आई टी कोचिंग, एम फार्मा, सी ए आदि पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम चार वर्षों के लिए लागू है। वर्तमान मे फेडरेशन की उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की राष्ट्रीय प्रभारी कौशल्या पतंग्या है जो समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े, ग्रामीण क्षेत्र एवं छोटे नगरों के हूमड़ परिवारों के मेधावी विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। यह सहयोग ब्याज मुक्त है तथा जॉब मे आने के बाद बच्चे ये राशि समाज को वापस लोटाते है, जिससे ये प्रक्रिया नए बच्चो को उसी राशि से सहयोग कर सतत आगे चलती रहती हैं ।इस वर्ष भी कई दान दाता फेडरेशन के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के सफलता के मार्ग प्रशस्त कर्ता बने। फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन गांधी , राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र बडी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चापावत, कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया एवं राष्ट्रीय प्रभारी कोशल्या पतंग्या ने सभी दान दाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस वर्ष का आवेदन पत्र फेडरेशन की वेब साइट पर तथा कार्यकारिणी सदस्यों के पास उपलब्ध है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha