त्योहारों को लेकर तिथि भ्रम की स्थिति

0
37

12 को मनाया जायेगा दशहरा

मुरैना (मनोज जैन नायक) आज कल हर खास त्योहार या तिथि को लेकर आम जन में भ्रम है दीपावली पूजन के लेकर अलग अलग पंचांग और विद्वानों में मत भेद है तो आने वाली अष्टमी, नवमी और दशहरा तिथि के लिए भी भ्रम है।
ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन के अनुसार अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 12:31 बजे प्रारंभ होगी जो 11 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 12:06 बजे तक रहेगी। उदया तिथि 11 अक्टूबर शुक्रवार को रहने से अष्टमी ,दुर्गाष्टमी, महा अष्टमी तिथि इस दिन मनेगी।
इसी दिन 11 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 12:06 बजे से नवमी तिथि प्रारंभ होगी जो 12 अक्टूबर शनिवार को 10:58 बजे तक रहेगी । उदया तिथि होने से नवमी तिथि इस दिन मनेगी।
इसी दिन 12 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 10:58 बजे से दशमी तिथि प्रारंभ हो जायेगी जो 13 अक्टूबर को प्रातः 09:08 बजे तक खत्म हो जाएगी।
12 अक्टूबर शनिवार को ही दशहरा मनाया जायेगा, क्योंकि दोपहर विजया मुहूर्त में 02:47 बजे से 03:33 बजे तक दशहरा पूजन मुहूर्त श्रेष्ठ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here