त्यागी-व्रतियों का हुआ सामूहिक पारणा, सामूहिक क्षमावाणी पर्व आज, वर्षभर की गलतियों के लिए मांगेगे माफी

0
236

जयपुर। जैन धर्म के सबसे बड़े पर्व दशलक्षण पर्व अनंत चौदस और उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पर्व के साथ शुक्रवार को संपन्न होने के पश्चात शनिवार को दशलक्षण पर्व और भादों माह के सोलहकरण पर्व उपवास करने वाले त्यागी-व्रतियों का सामूहिक पारणा संपन्न हुआ। इससे पूर्व समाज समितियों द्वारा सभी त्यागियों का सम्मान कर अनुमोदना की गई। इसी कड़ी में लगातार 9 वर्षो से दशलक्षण पर्व के दस उपवास करने वाले मानसरोवर के सर्वेश जैन का भी सामूहिक पारणा मानसरोवर के वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य विवेक सागर महाराज ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। इससे पूर्व समाज समिति वरुण पथ द्वारा आचार्य श्री ससंघ सानिध्य में सर पर मुकुट, केसर तिलक और माला पहनाकर सम्मान किया और तप की अनुमोदना की।

इस दौरान अध्यक्ष एमपी जैन, मंत्री जेके जैन, कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी, संगठन मंत्री हेमेंद्र सेठी, उपसंगठन मंत्री महावीर पाटनी सहित समाज सेवी और पूर्व आईपीएस अनिल जैन, सुरेश चंद जैन, संतोष कासलीवाल, विनेश सोगानी, प्रमोद बाकलीवाल, निर्मल शाह सहित परिवार के सदस्य राकेश जैन, श्रीमती आशा जैन, श्रीमती शशि जैन, श्रीमती माला अग्रवाल, अभिषेक जैन बिट्टू (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ) आदि उपस्थित रहे। आचार्यश्री के सानिध्य में सभी तपस्वियों को गर्म पानी, लौंग, काली मिर्च की उकाली, देशी घी का हलवा, उबले हुए चने आदि से पारणा संपन्न करवाया गया।

सामूहिक क्षमावाणी पर्व आज, एक-दूसरे गोला-मिश्री का सेवन करवा वर्षभर में की गलतियों की मांगेगे क्षमा

अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की दशलक्षण पर्व के बाद पड़वा वाले दिन पूरा जैन समाज सामूहिक क्षमावाणी पर्व मनाता है। इस बार यह पर्व रविवार को आयोजित होगा। इस दौरान जैन मंदिरों में संध्या से पूर्व श्रीजी के कलशाभिषेक एवं शांतिधारा की जाएगी। इसके पश्चात विराजमान साधु – संतो के क्षमावाणी पर्व पर विशेष उद्बोधन होगे। जिसके बाद अंत में समाजबंधु एक – दूसरे को गोला – मिश्री का सेवन करवा वर्षभर में की गई गलतियों का एक – दूसरे से पश्चाताप करेंगे और माफी मांगेंगे।

ढाई वर्ष बाद मासिक पदमपुरा बसयात्रा दुबारा शुरू

मानसरोवर संभाग अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ मानसरोवर संभाग द्वारा मासिक पदमपुरा बस यात्रा का आयोजन रविवार से पुनः शुरू किया जा रहा है, रविवार को प्रातः 6 वरुण पथ मानसरोवर जैन मंदिर बस प्रस्थान करेगी, इस दौरान सभी यात्री पदमप्रभु भगवान के दर्शन कर वहां विराजमान गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करेगे। कोरोना महामारी के कारण यह यात्रा पिछले ढाई वर्षो से रुकी हुई थी जिसे अब दुबारा शुरू किया जा रहा है, कोरोना से पूर्व 5 सालों तक लगातार यात्रा आयोजित होती रही है। इसके अतिरिक्त मासिक णमोकर महामंत्र जाप का भी पुनः शुभारंभ किया गया है।

– अभिषेक जैन बिट्टू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here