त्रि दिवसीय मर्यादा एवं स्वर्णिम जयंती महोत्सव का दूसरा दिन

0
104

गुवाहाटी: फैंसी बाजार के भगवान महावीर धर्म स्थल मे मर्यादा एवं स्वर्णिम जयंती महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज (गुरुवार) आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की शांत रहना ही एक उत्तर है और उत्तर का खंण्डन कर पाना नासमझ से कोसो दूर है। उन्होंने कहा की रंग छोड़ते कपड़े और रंग बदलते लोग कितने भी अच्छे हो दिल से उतर ही जाते है।इससे पूर्व आज राज्यसभा सदस्य डॉ.वीरेंद्र हेगड़े एवं कर्नाटक के धर्म स्थल मंदिर के धर्माधिकारी आचार्य श्री के दर्शनाथ पहुंचे। आचार्य श्री ने श्री हेगड़े को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं कई विषयों पर चर्चा की तथा शुक्रवार को होने स्वर्णिम जयंती एवं दीक्षा दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने का निमंत्रण दिया। प्रचार प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि आज आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में श्रीजी की शांतिधारा करने का परम सौभाग्य प्रदीप कुमार- सरला देवी जैन परिवार कानपुर एवं आचार्य श्री गुरु भक्त परिवार को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात आचार्य प्रमुख सागर विधान पूजन का आयोजन किया गया जिसका मुख्य मंगल कलश स्थापन ओमप्रकाश- प्रभादेवी, संदीप कुमार,सचिन कुमार सेठी परिवार बैंगलोर /गुवाहाटी द्वारा किया गया।रामचंद्र सेठी के संयोजन में संध्याकालीन श्रीजी एवं आचार्य श्री की आरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंदौर (म.प्र.) से पधारे भजन गायक रूपेश जैन एवं उनके सहयोगी कलाकारों ने अपने-अपने भजनों से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रचार प्रसार विभाग के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने जानकारी दि की इस त्रि दिवसीय महोत्सव का समापन कल (शुक्रवार) को विभिन्न कार्यक्रम के साथ होगा।।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here