त्र्यंबकेश्वर में पत्रकारों पर हमला; दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग मालेगांव के पत्रकारों की मांग

0
4

मालेगांव: त्र्यंबकेश्वर (नासिक जिला) में रिपोर्टिंग के लिए गए तीन पत्रकारों पर 20 सितंबर को गुंडों ने बेरहमी से हमला किया। ज़ी 24 तास के ब्यूरो प्रमुख योगेश खरे, सैम टीवी के ब्यूरो प्रमुख अभिजीत सोनवणे और पुधारी न्यूज़ की ब्यूरो प्रमुख किरण ताज जब रिपोर्टिंग से लौट रहे थे, तभी स्वामी समर्थ केंद्र के पास एक पार्किंग में कुछ गुंडों ने उन पर हमला कर दिया। किरण ताज इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पत्रकार संगठनों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले लोकतंत्र के लिए एक चेतावनी और चौथे स्तंभ पर हमला हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि समाज में अन्याय, अत्याचार और सच्ची घटनाओं की आवाज़ बनने वाले पत्रकारों पर इस तरह के हमले बेहद निंदनीय हैं। इसी पृष्ठभूमि में, पत्रकार संगठन द्वारा मालेगांव तहसीलदार कार्यालय में एक बयान प्रस्तुत किया गया। हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए और राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार विशेष उपाय करे, ऐसी पुरजोर मांग की गई है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस नीति लागू करने की भी मांग की गई है। पत्रकारों पर हुए इस हमले से पत्रकार संगठनों में रोष व्याप्त है और तुरंत न्याय न मिलने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई है। वक्तव्य देते समय वरिष्ठ पत्रकार वसंतराव अवचार, अरविंद गाभणे, भागवत मापारी, गणेश मोहळे, प्रशांत लोखंडे, प्रमोद खड़से,, पी एस खिराडे, आशाताई तायडे, दत्ता शिंदे, अजय चोथमल, अलीभाई, अनंत कुटे, गणेश लहाने, विजय शेंडगे, कपिल भालेराव, विनोद रोकड़े जैन, सचिन साठे, अजय गायकवाड़ सहित अनेक पत्रकार संघ उपस्थित थे।

✍️विनोद रोकडे जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here