टोंक शहर में मुनि विशाल सागर जी महाराज को आचार्य स संघ ने दी विनयांजलि

0
3

प्रदेश भर से लोगों ने प्रकट की विनयांजलि
***

फागी संवाददाता

राजस्थान के टोंक शहर में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन नसिया में चल रहे वात्सल्य वारिधी आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज स संघ के पावन चातुर्मास महोत्सव के दौरान रविवार 27 जुलाई को मुनि विशाल सागर जी महाराज की उत्कृष्ट एवं क्षमता पूर्वक समाधि मरण के उपरांत प्रदेश भर के लोगों ने विनयांजलि प्रकट की है इस मौके पर सोमवार को प्रातः काल 8:00 बजे आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज, मुनि हितेंद्र सागर जी महाराज, मुनि चिंतन सागर महाराज, मुनि मुमुक्ष सागर महाराज, मुनि प्रणीत सागर महाराज, मुनि प्रभव सागर महाराज, आर्यिका विचक्षण मति माताजी, आर्यिका देवधि मति माताजी, आर्यिका दर्शना मति माताजी, आर्यिका पद्मयशी माताजी, आर्यिका दिव्य यशमति माताजी, आर्यिका महा यशमति माताजी, आर्यिका देशना मति माताजी, आर्यिका निर्मोह मति माताजी, आर्यिका पूर्णिमा मति माताजी, आर्यिका वात्सल्य मति माताजी, आर्यिका विलोक मति माताजी, आर्यिका शुभमति माताजी, आर्यिका चैत्यमति माताजी ने अपनी अपनी बारी से अलग-अलग शब्दों में विनयांजलि प्रकट कि इस मौके पर गृहस्थ अवस्था के बेटे अंकेश जैन जोबनेर, सुमन जैन जोबनेर, मीनाक्षी जैन निवाई, कमल सर्राफ, विनोद सर्राफ, सुरेंद्र अजमेरा, आदि लोगों ने विनयांजलि प्रकट किए
जैन धर्म प्रचारक पवन कंटान व विकास जागीरदार अनुसार धर्म सभा से पूर्व श्रीजी एवं आचार्य शांतिसागर, आचार्य वीर सागर, आचार्य शिव सागर, आचार्य धर्म सागर, आचार्य अजीत सागर महाराज के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर अर्घ्य समर्पित किया गया। तत्पशात आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन एवं जिनवाणी भेंट की गई।
इस मौके पर भागचंद फूलेता, धर्मचंद दाखिया, रमेश काला, नीटू छामुनिया, ओम ककोड़, राजेश शिवाड़िया, अंकुर पाटनी, धर्मेंद्र पासरोटियां, सोनू पासरोटियां, सुनील सर्राफ, विकास अतार, मनीष अतार, आशु दाखिया, पुनीत जागीरदार कुंदन आडरा, ज्ञान संघी, राजेश सर्राफ, जयदीप बड़जात्या तनिष्क भरनी, दिव्यांश कल्ली आदि मौजूद रहे ।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here