टोंक शहर में बाला चार्य निर्पूण नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर पुष्पदंत भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया

0
13

फागी संवाददाता

त्याग, तपस्या, साधना का महापर्व दशलक्षण महापर्व के चोथे दिन श्री दिगंबर जैन नसिया में उत्तमशौच धर्म की विशेष पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात जैन धर्म के नवे तीर्थंकर पुष्पदंत भगवान की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने निर्वाण कांड बोलकर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया इस मौके पर सरल जैन एंड पार्टी ललितपुर के मधुर भजनों पर इंद्र और इंद्राणी ने भक्ति नृत्य किया इस मौके पर वर्षायोग समिति के अध्यक्ष धर्मचंद दाखिया सुरेंद्र अजमेरा ओम मोहम्मद गढ़ शयामलाल फूलेता,धर्मेद्र,राजेश शिवाड़,अंकुर पाटनी, ओम ककोड़ नेमिचंद, ज्ञानचंद टोरडी, प्रकाश सेठी, रिंकू बोरदा, मुकेश बरवास, विकास, अनिल आदि समाज के लोगों ने निर्वाण लाडू चढ़ाया
दसलक्षण महामंडल विधान में 15 अर्घ्य समर्पित किए गए
इस मौके पर बालाचार्य निपूर्ण नंदी जी महाराज के ससंघ सानिध्य में श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन बड़े भक्ति भाव से चल रहा है उन्होंने ने उत्तम शौच धर्म के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि बाहर के साथ-साथ आंतरिक मन कि सफाई का होना उत्तम शौच धर्म है यह पर्याय सोना का कमाने के लिए नहीं बल्कि स्वयं सोना कुंदन बनने के लिए मिली है हमारे जीवन में किसी भी प्रकार का लालच नहीं करना चाहिए क्योंकि व्यक्ति जो लोभ करता है वह उस लोभ के वशीभूत होकर सामने वाले का अहित करता है और खुद का अहित कर लेता है उत्तम शोच हमें लोभ कषाय से बचाकर धर्म में लगाकर हमारे जीवन को धन्य बनाती है शिविर के अंदर शिविरयात्रि धर्म के महत्व को समझ कर अपनी आत्मा के परिणामों को निर्मल कर रहे हैं और एक उत्कृष्ट श्रावक की चर्या का पालन कर रहे हैं

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here