टोंक से बालाचार्य 108 श्री निपूर्णनंदी जी महाराज स संघ की पावन प्रेरणा एवं मंगलमय आशीर्वाद से प्रसिद्ध शाश्वत तीर्थ श्रेत्र श्री सम्मेद शिखरजी के लिए 28 व 29 अगस्त को दो समूह में 1150 यात्री सम्मेद शिखरजी के लिए रवाना होंगे कार्यक्रम में पदमपुरा पद यात्रा संघ के हुकम चंद देवली वाले एवं पदम चंद कंटान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी पदमपुरा पद यात्रा संघ के तत्वाधान में 16वी बार 28व29को दो समूह में लगभग 1150 यात्रियों के जत्थे श्री दिगंबर जैन नसिया से रवाना होंगे जो जयपुर से रेल द्वारा इसरी पारसनाथ होते हुए मधुबन पहुंचेंगे जहां पर 1 सितंबर को सामूहिक रूप से 27 km के पर्वत पर चरण वंदना के लिए चढ़ेंगे,संघ के सुनील आंड़रा ने अवगत कराया कि
संघ कार्यालय में प्रतिदिन यात्रा की तैयारिया हेतु मीटिंग आयोजित की जाती है, जिसमे वीरेंद्र शिवाड़िया, सुनील आंडरा, राजेश बोरदा वाले मनोज फागी, सुनिल कपड़े, राजेश हाड़ीगाव, अशोक श्यामपुरा, रमेश गोटा मोनू छामुनिया संदीप देवली आदि संघ के लोग मीटिंग आयोजित करके यात्रा को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान