टोंक में शहर में वात्सल्य वारिधी आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी संपन्न

0
6

टोंक में शहर में वात्सल्य वारिधी आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी संपन्न

फागी संवाददाता /टोंक
27 जुलाई

टोंक शहर में वात्सल्य वारिधी परम पूज्य आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महा मुनिराज (36 पिच्छी) ससंघ के पावन सानिध्य में पावन चातुर्मास 2025 में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम में जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने बताया कि आचार्य श्री के पावन सानिध्य में शांति समागम महोत्सव के अन्तर्गत अनेक संदेशों से ओत प्रोत अद्भभुत, ऐतिहासिक, शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, कार्यक्रम में सूरत, कोलकाता, इंदौर, सागर,दिल्ली , फ़िरोज़ाबाद, अजमेर जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा ,नेनवा,बूंदी सनावद ,निवाई, लावा, फागी, सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष के अनेक प्रांतो से ख्याति प्राप्त लगभग 150 से अधिक संपादक एवं पत्रकार उपस्थित रहे, कार्यक्रम में जैन गजट के राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में प्रथम सत्र राजेंद्र- महावीर जैन सनावद एवं द्वितीय सत्र उदय भान जैन के कुशल संचालन में हुआ सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:00 बजे रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू हुआ तथा 3 सत्रों में शाम 5:30 बजे तक भारी हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम क्रमबद्ध सत्रों में हुआ जो विभाजन से लेकर परस्पर संवाद का कार्यक्रम रखा कार्यक्रम में सभी आगंतुको को अपनी अपनी बात कहने का पूर्ण मौका मिला, कार्यक्रम में आचार्य वर्धमान सागर महाराज ने संदेश दिया कि सभी पत्रकार अपनी कलम देश, राष्ट्र ओर समाज के लिए चलाए एवं दुख सुख में एकजुटता दिखाए , ओर कहा कि जैन धर्म के सिद्धांतों एवं संस्कारों को अपनाने एवं प्रचार प्रसार पर जोर दिया जाना चाहिए।जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने भी पत्रकार सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को लेखनी के माध्यम से निष्पक्ष समाचार प्रकाशित कर समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए, पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने भी कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ओर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी लेखनी से समाचारों को निडरता और निष्पक्षता के साथ छापे यही सही मायने में पत्रकारिता कीपहचान है, कार्यक्रम में जैन धर्म प्रचारक पवन कंटान व विकास जागीरदार के अनुसार शांति समागम संगोष्ठी से पूर्व आचार्य शान्तिसागर जी सहित सभी आचार्यों के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें रमेश जैन तिजारिया, राजेंद्र जैन महावीर उदयभान जैन, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी देवी, बीना जैन छामुनिया विनायक जैन, अमित छामुनिया ने दीप प्रज्वलित किया उसके पश्चात आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन विमल चंद, कमल चंद, रमेश चंद, मुकेश कुमार बरवास परिवार द्वारा किया गया एवं जिला प्रमुख सरोज- नरेश बंसल एवं फूलेता परिवार ने जिनवाणी भेंट की , एवं पूर्वाचार्यों को अर्घ्य चिरंजी लाल बगड़ा, सुनील जैन संचय, अरुण जैन, भागचंद फूलेता, धर्मचंद दाखिया, कमल सर्राफ, राजेश सर्राफ ने समर्पित किया। गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में सभी आगंतुक पत्रकारों ने आचार्य श्री को अपने क्षेत्र की पत्रिकाएं कर कमलों सोंपकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया इसी कार्यक्रम में जैन समाज की 130 वर्ष सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट का नाम चर्चित रहा जिसमें जैन गजट के महावीर सरावगी नेनवां, रवि काला बूंदी, प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा, पारसमणी जैन कोटा एवं राजाबाबू गोधा फागी सहित जैन गजट के अनेक पत्रकार मोजूद थे ,जैन गजट के राजाबाबू गोधा ने आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज के कर कमलों में जैन गजट का नवीन संस्करण अवलोकन हेतु सोंपकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया जिसका आचार्य श्री ने अवलोकन कर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि इस पत्रिका से समग्र जैन समाज एवं साधु संतों की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है इसको घर घर मंगाना चाहिए,इसी कड़ी में सभी आगंतुक पत्रकारों सहित समाज के सभी पदाधिकारियों ने आचार्य श्री के पावन सानिध्य में जैन गजट का विमोचन किया। कार्यक्रम में खबरों की दुनिया के पत्रकार महेंद्र जैन लावा ने बताया कि नई पीढ़ी को सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए सफल एवं सच्ची पत्रकारिता के लिए जुड़ना चाहिए, कार्यक्रम में आदिनाथ चैनल पर विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारसजैन पार्श्वमणी पत्रकार ने आदिनाथ चैनल पर शानदार इंटरव्यू लिया, आचार्य श्री को पार्श्वमणि पत्रकार ने 35 वर्षों की फाइल दिखाकर मेरी भावना संपूर्ण भारतवर्ष की शिक्षण संस्थानों में लागू हो इसकी विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में कवरेज देखकर आचार्य श्री पारस जैन पार्श्वमणी को मंगलमय आशीर्वाद दिया, कार्यक्रम में राजाबाबू गोधा ने बताया कि ईमानदारी एवं निष्पक्षता सफल पत्रकार के गुण हैं, सत्यता सटीकता, तत्व आधारित, संचार, स्वतंत्रता, न्याय, दूसरों के प्रति सम्मान आदि पत्रिकारिता के सिद्धांत होने चाहिए, कार्यक्रम में सभी आगंतुक पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम रमेश जैन तिजारिया, राजेंद्र महावीर, सुनील संचय, चिरंजी लाल बागड़ा कोलकाता, टोंक जिले की जिला प्रमुख सरोज बंसल , पत्रकार महासंघ के संरक्षक पदम बिलाला, नरेश जैन फिरोजाबाद, अखिल बंसल जयपुर, पत्रकार महासंघ जयपुर के संयोजक चक्रेश जैन, विमल जोला, राकेश संगी निवाई, जैन गजट के महावीर सरावगी, प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा, रविंद्र काला बूंदी , पारसमणी जैन कोटा , तथा राजाबाबू गोधा फागी सहित नीटू छामुनिया, ओम ककोड़, राजेश शिवाड़िया, अंकुर पाटनी, धर्मेंद्र पासरोटियां, पंकज कल्ली, लोकेश कल्ली, सोनू पासरोटियां, सुनील सर्राफ, विकास अतार, मनीष अतार, आशु दाखिया, पुनीत जागीरदार सहित सभी पदाधिकारी एवं पत्रकार मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here