टोंक में झंडारोहन के साथ चार्तुमास के मंगल कलश स्थापित

0
59

परम पूज्य 108 आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य बालाचार्य 108 निपूर्णनंदी जी महाराज ससंघ का चातुर्मास के रजत कलशो की स्थापना रिद्धि सिद्धि मंत्रो के साथ श्री दिगंबर जैन नसियां अमीरगंज टोंक में 20 जुलाई शनिवार को स्थापित किए गए,समाज के मीडिया प्रकोष्ठ मंत्री एवं प्रवक्ता पवन कंटान एवं कमल सर्राफ ने बताया कि शनिवार को प्रातःकाल अभिषेक, शांतिधारा, के पश्चात नसिया प्रागण मे झंडारोहन किया जिसका सोभाग्य केलाश चद भागचंद अंशुल कुमार संघी ने किया दोपहर 1बजे आचार्य संघ को निमंत्रण किया ससंघ मंच पर विराजमान होने के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंगलाचरण आदिनाथ महिला मंडल द्वारा किया गया चित्रअनावरण ,दीपप्रज्ज्वन प्रदेश भर से आए अतिथियों द्वारा किया गया वर्षायोग की प्रस्तावना,चातुर्मास हेतु अचार्य संघ को सकल समाज और कमेटी द्वारा श्रीफल भक्तिपूर्वक भेट किया गया अचार्य संघ द्वारा वर्षायोग की स्वीकृती ,तत्पश्चात अतिथि सत्कार और सम्मान किया गया बालाचार्य श्री का पूजन किया गया मंगल कलश स्थापना की गई जिसमें अरिहंत कलश महावीर प्रसाद धर्मेंद्रकुमार सोनू कुमार पासरोटियां ,सिद्ध कलश महावीरप्रसाद धर्मचंद सुमित कुमार दाखिया, आचार्य कलश त्रिलोकचंद ज्ञानचंद राजेश कुमार अशोककुमार पुनीत जैन बोरदा, उपाध्याय कलश पारसमल गंभीरमल,जितेंद्रकुमार जी, एस पप्पु नमक वाले, सर्व साधु कलश टीकमचंदश्याम लाल,लालचंद,आशु कुमार फूलेता, जाप्य कलश सौरभ कुमार टोनी कुमार जंबू कुमार आड़रा, अखण्डज्योति बाबूलाल शंभू कुमार पदम चंद अनिल कंटान को मिला तत्पशत पादपक्षालन,शास्त्रभेंट, संघ के उद्बोधन के पश्चात स्वर्ण एवं रजत कलशो की स्थापना रिद्धि सिद्धि मंत्रो के साथ श्रेष्टि परिवारों के द्वारा स्थापना की गई चातुर्मास वर्षायोग व्यवस्था समिति के अध्यक्ष धर्मचंद दाखिया एवं मंत्री धर्मेंद्र जैन पासरोटियां ने बताया कि कलश स्थापना में प्रदेश भर से लोग सम्मलित हुए समाज के अध्यक्ष भागचंद फूलेता एवं राजेश सर्राफ रविवार को प्रातः काल बालाचार्य निपूर्ण नन्दी जी महाराज के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया महाराज जी ने अपने प्रवचनों में कहा की जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं अपने जीवन में छोटे-छोटे नियम लेकर हम अपने जीवन का कल्याण कर सकते हैं सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 1024 अर्घ समर्पित किए गए सोमवार को इस विधान की पूर्णाआहुति होगी जिसके अंदर विश्व शांति के लिए हवन किया जाएगा इस मौके पर नेमीचंद बनेठा सुरेंद्र अजमेरा प्रदीप नगर अनिल चैनपुरा वाले पन्नालाल जुनिया नंदलाल संगी धर्मचंद आंडरा रमेश काला कमलेश कली वाले आदि लोग मौजूद थे

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here