बनाये गये अहिंसक आहार के पोस्टर -आर्यिका वर्धस्व नंदनी
तिजारा (मनोज जैन नायक) राज्य स्तरीय अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता में प्राप्त पोस्टर्स की प्रदर्शनी धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रान्त द्वारा आर्यिका वर्धश्व नंदिनी माताजी के मार्गदर्शन में क्षेत्र की समिति के सहयोग से अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा में मन्दिर परिक्रमा मार्ग में लगाई गई। आर्यिका वर्धस्व नंदनी माताजी ससंघ द्वारा प्रांतीय पदाधिकारीयो के साथ प्रदर्शनी का मंगलवार को अवलोकन किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करने का आह्वान अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक संजय जैन बड़जात्या कामां ने बताया कि प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आर्यिका वर्धस्व नंदनी माताजी ने कहा कि प्रतियोगियों ने गूढ़ता को समावेश करते हुए अहिंसक आहार पोस्टर्स का निर्माण किया है। नए नए आइडिया का उपयोग कर बड़ी सरलता से अहिंसक आहार के महत्व को परिलक्षित किया गया है। सभी को इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर जीवन मे अहिंसक आहार की विचारधारा को धारण करना चाहिए। यही इसकी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि एक से एक बढ़कर पोस्टर्स को देखकर परिणाम निकालना अतिकठिन प्रतीत हो रहा है।
संस्थान के पदाधिकारियों का किया सम्मान इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने सभी प्रतियोगीयों,संयोजको व सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए देहरा तिजारा की प्रबन्धकारिणी समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया । इधर देहरा तिजारा के समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन,महामंत्री अनिल जैन, प्रतियोगिता के स्थानीय संयोजक नरेंद्र जैन द्वारा प्रतियोगिता के प्रदेश संयोजक इंजी प्रेमचंद छाबड़ा,धर्म जागृति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम् जैन बिलाला,महामंत्री सुनील पहाड़िया,कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया व अन्य पदाधिकारीयों का सम्मान किया गया।
फिरोजाबाद व जयपुर में भी लगाई जाएगी प्रदर्शनी
तिजारा के बाद आचार्य श्री वसुनंदी महाराज के सानिध्य में उत्तरप्रदेश की नगरी फिरोजाबाद में भी अहिंसक आहार पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा इसके बाद जयपुर में लगाने का प्रस्ताव है ।