विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र तिजारा स्थित प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन नशियां जी में नवनिर्मित मनोहारी मानस्तम्भ के प्रतिष्ठा समारोह का मंगल आयोजन समाधिस्थ आचार्य श्री १०८ ज्ञानसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से तथा परम पूज्य आचार्य श्री १०८ अतिवीर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा से दिनांक 24 से 26 फरवरी 2024 तक भक्ति भाव सहित महती धर्मप्रभावना पूर्वक सानंद संपन्न हुआ।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, तिजारा के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में सौभाग्यशाली भक्तों ने विधि-विधान पूर्वक भगवान आदिनाथ, भगवान चन्द्रप्रभ, भगवान शान्तिनाथ, भगवान पार्श्वनाथ, भगवान महावीर सहित आठ प्रतिमा नवनिर्मित मानस्तम्भ में विराजमान कर पुण्यार्जन किया। राजधानी दिल्ली में विराजमान पूज्य आचार्य श्री १०८ अतिवीर जी मुनिराज ने अपने संदेश के माध्यम से सभी भक्तों को मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीवन में सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्षेत्र पर विराजमान मुनि श्री १०८ सर्वानंद जी महाराज ससंघ व गणिनी आर्यिका श्री १०५ आर्षमति माताजी ससंघ का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ। समस्त मांगलिक क्रियाएं ब्र. जय कुमार निशांत (टीकमगढ़) के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं ने प्रातः काल अभिषेक, शांतिधारा, पूजन व विधान कर धर्मलाभ प्राप्त किया तथा सायंकालीन प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम का समापन विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ जिसमें स्वर्ण व रजत रथ सहित मनोहारी झांकियां, बैंड बाजा, नफीरी ताशा आदि हज़ारों भक्तजन सम्मिलित थे।