Tital-लाल किले से किसने चुराया सोने-हीरे से जड़ा 1 करोड़ रुपये का कलश? आरोपी गिरफ्तार, सामने आई पहचान

0
6

राष्ट्रीय राजधानी से रविवार को हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई। दिल्ली के प्रसिद्ध लाल किले के परिसर से एक जैन धार्मिक समारोह से करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के कलश की चोरी कर ली गई थी। इस कलश को सोने और हीरे से जड़ा गया था। जानकारी के मुताबिक, चोरी की ये घटना तीन सितंबर को एक प्रार्थना समारोह के दौरान हुई। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की सामने आई पहचान
लाल किले के सामने 15 अगस्त पार्क से चोरी हुए 1 करोड़ के कलश में मामले के दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने भूषण वर्मा नाम के शख्स को कलश चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने CCTV फुटेज के आधार पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जैन समाज से नहीं है लेकिन सीसीटीवी में दिख रहा है कि जिस तरह से उसने धोती और चुन्नी पहनी थी, वो जैन समुदाय के लोग अपने अनुष्ठान, पूजा करने के दौरान पहनते है। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को बेहद प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एक नहीं बल्कि 3 कलश चोरी किए गए थे। ये जानकारी आरोपी ने पूछताछ में दी है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वाकई तीन कलश चोरी हुए थे इसकी जांच की जा रही है? पुलिस ने एक कलश बरामद भी किया है। 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड जारी है।
जानकारी के मुताबिक, चोरी किया गया कलश 760 ग्राम सोने तथा 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने से जड़ा हुआ है। ये कलश जैन समुदाय के लिए काफी धार्मिक महत्व रखता है। आयोजकों का कहना है कि इस कलश का भौतिक मूल्य के अलावा धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है। चोरी से समुदाय को बहुत परेशानी हुई है।
योगेश जैन, संवाददाता, टीकमगढ़, 6261722146

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here