नैनवा जिला बूंदी राजस्थान 10 अगस्त रविवार 2025
नैनवा से दिगंबर जैन समाज के मुनि भक्तों ने गुरु से आशीष प्राप्त कर सम्मेद शिखर तीर्थ वंदना को प्रस्थान किया
जिसमें अविनाश कुमार जैन श्रीमती दिव्या जैन सरावगी प्राक्षी जैन अयासी जैन विकास जैन टोनी श्रीमती रेखा जैन आराध्या जैन आरवी जैन
दोनों ही युगल जोड़ों के ऐसे निर्मल भाव तीर्थराज सम्मेद शिखर जी के बने हैं 2 दिन में ही आपने संपूर्ण तैयारी करके सम्मेद शिखर पहुंचने का एक अनोखा मानस बनाया
ऐसे भाव सभी के बने धन्य ऐसे भावों को
परिवार जनों ने सभी को तिलक माला पहनाकर जिनालय के दर्शन कराकर उन्हें प्रस्थान किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान