तीर्थंकर ने तीर्थंकरों के किए दर्शन

0
43

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर के सदस्यों ने 21-22फरवरी20240को जयपुर के मंगलविहार में आचार्य चैत्यसागर जी के सानिध्य में हो रहे पंचकल्याण में नवीन जिनप्रतिमाओं का दर्शन लाभ लेकर पुण्यार्जन किया और आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया ।मौका था तीर्थंकर ग्रुप की बैनाड मीटिंग का,जो ग्रुप की बस सदस्यों को पंचकल्याण कार्यक्रम को दिखाकर बैनाड तीर्थक्षेञ पहुंची। बैनाड में सभी ने क्षेञ के सभी मंदिरों के दर्शन कर मूल मंदिर में भक्तामर का पाठ किया ।बाद में स्वल्पाहार कर मीटिंग शुरू हुई। मंगलाचरण डां शान्ति जैन मणि ,आभा व कान्ता गंगवाल ने किया व बाद में भगवान के चिञ का अनावरण व दीप प्रज्जवलन कर 2024 के लिए ग्रुप के अध्यक्ष का चुनाव हुआ और डां.एम.एल जैन ” मणि ” को पुन:सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया।इसके बाद डां मणि ने सचिव पद पर श्री सुरेश गंगवाल व कोषाध्यक्ष पद पर पारसमल जैन लुहाडिया का मनोनयन किया व शेष कार्यकारिणी की भी घोषणा की,सभी मनोनीत सदस्यों व अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मीटिंग में 2023वर्ष के आय-व्यय के लेखों को प्रस्तुत कर अनुमोदन किया गया।इसके बाद आचार्य विद्यासागर जी की समाधी उपरांत विनयांजली कार्यक्रम हुआ,सभी सदस्यों ने 9बार नमोकार मंञ का जाप कर आचार्यश्री को विनियांजली प्रस्तुत की,और इस अवसर पर आचार्यश्री पर प्रश्नमंच हुआ,और सही प्रश्नों का उत्तर देने वालों को ग्रुप ने पुरस्कृत किया,बाद में डा. मणि ने आचार्य श्री की जीवनी बताई व उस मार्ग पर चलने का आग्रह किया। धार्मिक आहुजी, व ताश का मनोरंजक गेम सचिव महोदय ने खिलाया।फरवरी माह में जन्में व विवाह हुये सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।अन्त में मीटिंग में इसी प्रकार जयपुर से बाहर के मंदिरों में मीटिंग करने का सदस्यों ने सुझाव दिया।खाद्यमंञी श्री महेन्द्र सेठी के आह्वान पर सभी सदस्यों को चूरमा-दाल बाटी का भोजन कराया गया।अन्त में सचिव सुरेश गंगवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here