तीर्थंकर ग्रुप की धार्मिक यात्रा हुई हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न

0
4

फागी संवाददाता

16 फरवरी दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा के सभी सदस्य दिगम्बर जैन मंदिरजी भट्टारक जी की नसिंया/दुर्गापुरा चन्द्र प्रभ मंदिरजी से दर्शन कर फागी के लिए रवाना हुए जहां पर दिगम्बर जैन मंदिर जी फागी में चन्द्र प्रभ के नवीन जिनालय में दर्शन किए व नमोकार का पाठ किया व आगे रवाना हुये,वहां से मोजमाबाद में पहुंचने के बाद सभी सदस्यों ने जयकारों के साथ मंदिर में प्रवेश किया यहां पर 600 वर्ष अतिप्राचीन मंदिर है,जंहा दर्जनों वेदियां है व उनमें कई सैंकडों प्राचीन मूर्तियां विद्यमान है ।इसी मंदिर जी में दो तलघर है।बडा व छोटा तलघर ,जिनमें अतिप्राचीन करीब 5′-7’की कई दर्जन पदमासन प्रतिमाएं विद्यमान हैं जिनमें उनके बडे बडे हाथों के नख देखने लायक हैं।इसी मंदिर जी में इसी 7 फरवरी को नवीन 8 वेदियों में रत्नों की 24 प्रतिमायें बिराजमान की गई हैउनमें से एक 1008 धर्मनाथ भगवान की प्रतिमा को बोली लेकर बिराजमान करने का पुण्यार्जन तीर्थंकर ग्रुप के अध्यक्ष डा.एम.एल जैन ” मणि “-डां शान्ति जैन ” मणि” परिवार को मिला था,यहा की सभी प्रतिमाओं व तलघरों की जिन मूर्तियों के सदस्यों ने भक्तिभाव से दर्शन किए व भक्तामर का पाठ किया कार्यक्रम में श्रीमती नवरतन ठोलिया के मोजमाबाद वाले परिवार के सदस्यों ने सबका स्वागत कर जल-पान कराया।इसके बाद गुणस्थली के लिए रवाना हुये।गुणस्थली में पहुंचकर सबसे पहले मंदिर जी में दर्शन कर नमोकार व भक्तामर का पाठ किया,व भजन गाये,फिर गुण सागरजी की समाधी स्थल के दर्शन कर भोजन किया, फिर तीर्थंकर ग्रुप की 2025की प्रथम मीटिंग शुरु हुई कार्यक्रम में मंगलाचरण के बाद भगवान के चिञ अनावरण को श्रीमती शोभा देवी ने व दीप प्रज्जवलन श्री के सी जैन-श्रीमती बीना जैन( जिनकी कल शादी की गोल्डन जुबली ऐनीवर्सरी थी ) ने किया।इसके बाद नये व पुराने सभी सदस्यों का अध्यक्ष ने स्वागत किया एवं प्रश्नमंच व धार्मिक हाऊजी संयोजिका श्रीमति सरोज बाकलीवाल थी।जनवरी व फरवरी माह में जन्में सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।जिन सदस्यों की शादी की सालगिरह इन दो माह में थी,उनको भी माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।श्रीमती शोभाजी एवं के सी जैन-बीनाजी ने ग्रुप को सहयोग राशी जमा कराई। मीटिंग में कई मुद्दो पर चर्चा की गई। मीटिंग समाप्ति पर सचिव सुरेश गंगवाल ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद लाखणा अतिशय क्षेत्र पर आकर दर्शन कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर जयपुर के लिए रवाना हो हुए उक्त यात्रा व मीटिंग के अच्छे से सम्पन्न होने पर अध्यक्ष डां.एम.एल जैन ” मणि “ने सभी का आभार प्रकट किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here