तीर्थंकर ग्रुप की अगुवाई में हुआ जीवदया कार्यक्रम

0
1

फागी संवाददाता

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर के संस्थापक अध्यक्ष स्व. ‌श्री प्रदीप सिंह जी कासलीवाल की 77 वीं जन्म जयंती दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार की गतिविधियों कार्यक्रम के अंतर्गत तीर्थंकर ग्रुप द्वारा दिनांक 19/1/25 रविवार को ठीक प्रात: 9-30 बजे जयपुर स्थित गौशाला में गायों को चारा आदि खिलाने का कार्यक्रम रखा गया।इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री सुरेश-आभा गंगवाल थे।उनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर गायों को चारा ,गुड,आदि खिलाया।इस कार्यक्रम में तीर्थंकर ग्रुप के अध्यक्ष डां एम एल जैन “मणि”-डां शान्ति जैन “मणि” ,डां मनीष जैन मणि-डां अलका जैन(निदेशक फेडरेशन इन्दौर),सुरेश-आभा गंगवाल सचिव तीर्थंकर ग्रुप, अनिल-मंजू आबूजी वाले,श्रीमती नवरतन ठोलिया,कान्ताजी मालपुरा,स्नेहलता जैन,श्री एन के सेठी,पुष्पा मालपुरा आदि ने सहर्ष भागीदारी कर पुण्यार्जन किया कार्यक्रम बाद अध्यक्ष डा.एम.एल जैन मणि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here