तीर्थंकर धर्मनाथ केवल्य ज्ञान कल्याणक पर्व, लोहिड़ी , पौष पूर्णिमा ओर मकर संक्रांति पर हार्दिक शुभकामनाएं दी

0
1

शाबाश इंडिया :डडूका, बांसवाड़ा :राजस्थान :द्वारा अजीत कोठिया
महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर, दिगंबर जैन सोशियल एंड कल्चरल ग्रुप जिला बांसवाड़ा तथा फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा सर्व धर्म समभाव के परिचायक के रूप में 15वे जैन तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ केवल्य ज्ञान कल्याणक पर्व, लोहिड़ी पर्व, पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान पर्व तथा मकर संक्रांति पर काईट फेस्टिवल पर सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई है। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने पौष पूर्णिमा को अति पावन दिन बताते हुए सभी जैनों, सनातन धर्मावलंबियो, गंगा स्नान करने प्रयाग राज जाने वाले भाई बहनों और पूरी सतर्कता के साथ काईट फेस्टिवल में पतंग उड़ा मकर संक्रांति मनाने वाले भाई बहनों युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित की हैं। कोठिया ने महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर और वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से पौष पूर्णिमा पर्व श्रद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाने आग्रह किया है। ये पर्व हमारी धार्मिक ओर सांस्कृतिक पहचान है और इन्हें हृदय से मना कर ही हम अपनी पौराणिक, वैदिक, धार्मिक ओर सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रख सकते हैं। इस अवसर पर कोठिया ने पुलिस प्रशासन से आए दिन वागड़ क्षेत्र में जैन ओर हिन्दू मंदिरों में चोरी की घटनाओं की रोकथाम और चोरों की धरपकड़ की मांग की है। अभी नौगामा में चोरी हुईं ही थी और फिर तलवाड़ा जिनालय में ओर चोरी हुईं जिससे आम जन में रोष व्याप्त है। कोठिया ने केंद्रीय गृहमंत्री , राजस्थान के मुख्य मंत्री तथा राजस्थान के पुलिस महानिदेशक के नाम मांग और विरोध पत्र में नौगामा ओर तलवाड़ा के मंदिरों में चोरी की घटनाओं की जांच कर लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी ओर लूट के माल की बरामदगी की मांग की है।प्रतिनव कोठिया का जन्मदिन देव शास्त्र गुरु पूजा एवं अभिषेक करके मनाया ………..
फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया भतीजे तथा कोठिया संयुक्त परिवार डडूका बांसवाड़ा की तीसरी पीढ़ी के पांचवें बेटे प्रतिनव पुत्र राजेन्द्र निशा कोठिया का जन्मदिन सादगी, दीप प्रज्वलन, श्रीजी के जलाभिषेक तथा देव शास्त्र गुरु पूजा जैसे संस्कारित आयोजनों के साथ मनाया गया। आज के युवा जहां जन्मदिन बड़े बड़े होटलों में तड़क भड़क के साथ मनाते हैं वहीं प्रतिनव कोठिया ने अपना जन्मदिन सादगी से एवं डडूका के मूल नायक श्री पार्श्वनाथ भगवान के सान्निध्य में मना युवाओं के लिए एक नई मिसाल कायम की है। जहां पाश्चात्य संस्कृति के जन्मदिन आयोजन केंडल बुझा कर मनाए जाते हैं वहीं प्रतिनव कोठिया ने अपने जन्मदिन पर मंगलमय दीप प्रज्वलन कर अपनी खुशियों में नई रोशनी, उमंग और उत्साह भर दिया। कोठिया संयुक्त परिवार डडूका बांसवाड़ा के मुखिया बदामीलाल कोठिया, कमला देवी, अजीत कुसुम कोठिया अशोक कोठिया,सरिता, राजेन्द्र कोठिया, निशा, अनिल कोठिया, रजनी, अविन कोठिया, हीना, अंकिता, पूर्वी हितेन जी, पहल, रौनक जी, दिशांत, शुभी, आयुष, निशि, नमन, अर्निका,जैनी, अहाना, दियाना, कविर सारगिया, सहित सभी शुभचिंतकों एवं परिजनो ने प्रतिनव को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here