फेडरेशन ऑफ हूमड़ समाज तथा दिगंबर जैन सोशियल एंड कल्चरल ग्रुप जिला बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में जैन धर्म के दूसरे तीर्थंकर भगवान अजित नाथ स्वामी का केवल्य ज्ञान कल्याणक पारंपरिक श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः जलाभिषेक कर प्रभु की विशेष पूजा अर्चना की गई। फेडरेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि भगवान अजितनाथ का जन्म अयोध्या में हुआ था तथा निर्वाण शाश्वत तीर्थ सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखरजी में हुआ था। उनका प्रतीक चिन्ह हाथी है। उन्हें सप्त वर्ण वृक्ष के नीचे केवल्य ज्ञान प्राप्त हुआ था। तीर्थंकरों के पंच कल्याणक हमे अपने जीवन में झांकने और उनके जैसा बनने का अवसर देते हैं। कोठिया ने सभी अहिंसा प्रेमियों को अजित नाथ केवल्य ज्ञान कल्याणक पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha