तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय* *छत्रपति नगर में कल 1008 महामंत्रों से होगी बृहद शांति धारा

0
2

राजेश जैन दद्दू

इंदौर
धर्मानुरागी बंधुओं हम सभी के पुण्योदय से दिगंबर जैन तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय
छत्रपति नगर में प्रथम बार कल रविवार को प्रातः 6:30 बजे से परम पूज्य १०८ उच्चारणाचार्य विनम्र सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में जिनालय की तल मंजिल की वेदी में विराजमान मूल नायक 1008 श्री आदिनाथ भगवान के मस्तक पर 1008 मंत्रों से बृहद शांति धारा करने का महा सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। शांति धारा के मंत्रों का उच्चारण परम पूज्य उच्चारणाचार्य विनम्र सागर महाराज के मुखारविंद से होगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
लोक मंगल की भावना एवं राष्ट्र, समाज, एवं विश्व में सुख, शांति, सद्भाव, प्रेम और वात्सल्य में अभिवृद्धि हो,सब साधर्मी समृद्ध, सुखी एवं निरोगी रहें इस पुनीत भावना से आयोजित बृहद शांति धारा महोत्सव में पधार कर महा पुणयार्जन करें।
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर के समाज प्रिय अध्यक्ष भुपेंद्र जैन ने समस्त समाज जन से आह्वान करते हुए कहा कि इस ब्रहद शांति धारा में समय पर उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here