“तीर्थ क्षेत्र सेनानी – हुकुम काका उपाधी से सम्मानित
राजेश जैन दद्दू
इंदौर/अशोक नगर
*आज दिनांक 18 नवंबर मंगलवार को श्री दर्शनोदय अतिशय क्षेत्र थोवोन जी में विराजित निर्यातक श्रमण मुनि राष्ट्र संत तीर्थ चक्रवर्ती श्री सुधा सागर जी ने अपनी मंगल देशना में श्री चंद्रोदय अतिशय क्षेत्र चांदखेड़ी कमेटी के सर्वमान्य लोकप्रिय अध्यक्ष श्री हुकुम जी जैन “काका” को चंद्रोदय क्षेत्र एवं धर्म संस्कृति के लिए जो समर्पण किया, क्षेत्र की रक्षा समर्पण के लिए झुठी शिकायत पर जेल तक चले गए, । इसी निष्ठा समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए “तीर्थ क्षेत्र सेनानी” की उपाधि परम पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी ने अपने मुखारविंद से घोषित कर सम्मानित किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किया गया
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि हुकम काका आपका धर्म संस्कृति क्षेत्र एवं गुरु के प्रति समर्पण, निष्ठा, त्याग वंदनीय है। आपके सहासिक कार्य की कोटि कोटि अनुमोदना । काका आप संघर्ष करो हम सब राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ विश्व जैन संगठन जैन राजनीतिक चेतना मंच एवं भारत वर्षीय जैन समाज आप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












