तीर्थ सरक्षिणी के माध्यम से जैन धरोहर दिवस निमित्त चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 40 वर्षो तक रहे महासभा के राष्ट्रीयअध्यक्ष , कर्मठ, निस्वार्थी निर्मल कुमार जी सेठी की चतुर्थ पुण्य तिथी के निमित्त जैन धरोहर दिवस सारे देश-विदेश में संपन्न हो रहा है। ऊस निमित्त औरंगाबाद में महाराष्ट्र प्रांत तीर्थ संरक्षिणी महासभा के माध्यम से राजाबाजार जैन मंदिर के आ, देवनंदी जी सभागृह में एक विशाल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन श्री संतोषजी कासलीवाल एवं उनकी मातोश्री शोभाबाई कासलीवाल के कर कमलो द्वारा तथा जैन समाज के अध्यक्ष महावीरजी पाटणी केअध्यक्षता मे संपन्न हुआ। सौ सपना पापड़ीवाल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व स्व, निर्मल जी सेठी के फोटो को माल्यार्पण किया गया।अतिथियो का स्वागत तीर्थ संरक्षिणी के अध्यक्ष वर्धमानजी पांडे एवं,धर्म संरक्षिणी के कार्याध्यक्ष देवेंद्रजी काला इन्होंने किया। तत्पश्चात महामंत्री महावीर ठोले ने निर्मल जी सेठी के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा महासभा का संक्षिप्त परिचय एवं जैन धरोहर दिवस की संकल्पना को विस्तार से प्रस्तुत किया। महावीर पाटणी एवं वर्धमान पान्डे ने जैन धरोहर दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।आभार प्रदर्शन देवेंद्र जी काला ने तो सूत्र संचालन अजीत लोहाड़े ने किया। इस अवसर पर जैन समाज के सभी संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रहे। यह चित्र प्रदर्शनी 27 अप्रैल तक सभी के लिए खुली रहेगी ।कार्यक्रम की सफलता के लिए मनी लोहाड़े, पारस लोहाड़े , आशीष लोहाड़े इन्होंने विशेष मेहनत ली ।ईस अवसर,संतोष कल्याणमल कासलीवाल, प्रदिप कैलास पाटणी ने तीर्थ संरक्षिणी महासभा की सदस्यता ग्रहण की।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha