तीर्थ संरक्षणी महासभा मध्यप्रदेश ने पुरातत्व दिवस मनाया

0
25

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व दिवस के अवसर पर तीर्थ संरक्षणी महासभा मध्य प्रदेश के द्वारा इंदौर स्थित केंद्रीय संग्रहालय में पहुंचकर उप संचालक श्री प्रकाश जी पर परांजपे से उनके कार्यालय में भेंट की।एवं संस्था की ओर से सभी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सम्मान किया। महासभा के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री टी के वेद उनसे मध्य प्रदेश में जैन संस्कृति की सुरक्षा के बारे में चर्चा की इस अवसर पर श्री देवेंद्र जी सेठी ने अपनी बात कही कैलाश लुहाडिया ने कहा कि हमारे इंदौर जिले के आसपास में धार,मांडव नालछा शाजापुर के आसपास जैन धरोहर अनेक जगह जैन संस्कृति बिखरी पड़ी है हर जगह खुदाई में जैन मूर्तियां पाई जाती है हमारा अनुरोध है जैन संस्कृति को सहेजने में सुरक्षा में सहयोग करे।एवं जहां जो समाज के हक का हो उसे समाज को प्रदान किया जाए श्री परांजपे ने इस पर सहमति प्रदान की एवं कहा कि मध्यप्रदेश शासन सदैव सहयोग के लिए तत्पर है।श्री परांजपे जी ने पूर्ण सहयोग करते हुए हमें कहा कि बहुत जगह हमने जैन मूर्तियां को पूर्ण सुरक्षा के साथ रखा हुआ है एवं इंदौर स्थित संग्रहालय में भी उन्होंने हमें नेमिनाथ भगवान की एवं प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की प्रतिमाओं के दर्शन करवाये जो उन्होंने संग्रहालय में सुरक्षित रखी हुई है इसके साथ ही अनेक जैन संस्कृति भी वहां पर पाई गई जिन्हें समाज शासन ने सुरक्षित रखा हुआ है। इस हेतु हमने शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री परांजपे जी का माला दुपट्टा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर हमारे साथ श्री देवेंद्र जी अंजू सेठी श्री राकेशजी ज्योति पाटनी श्री नरेशजीअनीता सेठिया अमितजी सीमा जैन आदि सदस्यउपस्थित थे।अंत मे आभार प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सेठी ने माना प्रातीय प्रचार प्रमुख राजेश मुक्ता जैन दद्दु व डा जैनेन्द्र जैन सा का विशेष सहयोग रहा
कैलाश दमयंती लुहाडिया
महामंत्री मध्यप्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here