तीर्थंकर बालक आदिनाथ का बड़े धूम-धाम से मनाया जन्मोत्सव

0
2

मुनीसुवृतनाथ दिगंबर जैन मंदिर मांग्यावास में चल रहे भव्य वैदि प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में दिनांक 3 मई 2025 को तीर्थंकर बालक आदिनाथ का जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम और हर्षोल्लास से मनाया।

मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया की मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश जैन सोगानी मंत्री दिनेश गंगवाल , प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारीयों एवं समाज श्रैष्टियों ने तीर्थंकर बालक आदिनाथ का पालना झूलाकर एवं महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर बड़े ही धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया।

इससे पूर्व संध्या में संगीतकार पुखराज एंड पार्टी कोटा एवं कलाकार सुभाष एंड पार्टी महुआ दोसा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें सोधर्म इंद्र का दरबार लगना, माता मरु देवी को 16 सपने आना एवं अष्ट कुमारीयो द्वारा माता की सेवा सुश्रुवा करना और धनपति कुबेर द्वारा रत्नों की वर्षा करना बहुत ही मनमोहक दृश्य लग रहा था मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह कोई वैदि प्रतिष्ठा ना होकर विशाल पंचकल्याण महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा हो रात्रि में देर तक भी पंडाल पूरा खचाखच भरा हुआ था सभी समाज बंधु हरषोउल्लासित थे।

दिनांक 4 मई 2025 को विश्व शांति महानुष्ठान कर प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जी बेनेठा वालों के सानिध्य में सभी जिन बिंबों को नवनिर्मित वैदियो में विराजमान कर दिया जाएगा तत्पश्चात समस्त मांग्यावास जैन समाज एवं आगंतुक अतिथियो का वात्सल्य भोजन कार्यक्रम स्थल चोपड़ा पैराडाइज में रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here