तीर्थ बचाओ- धर्म बचाओ अजमेर के गांधी भवन चौराहे पर जैन समाज के धर्मावलम्बियों ने सुबह 11 से 2 बजे तक बैठे धरने पर व सामूहिक उपवास किया ।

0
71
तीर्थ बचाओ- धर्म बचाओ
अजमेर के गांधी भवन चौराहे पर जैन समाज के धर्मावलम्बियों ने सुबह 11 से 2 बजे तक बैठे धरने पर व सामूहिक उपवास किया ।
अजमेर 17 दिसम्बर, 2023 तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ ’’ आन्दोलन के तहत आज पूरे भारतवर्ष के साथ अजमेर में सकल जैन समाज द्वारा सामूहिक उपवास व धरना गांधी भवन चौराहा पर महामंत्र णमोकार के गुणगान के साथ सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम के प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि जूनागढ स्थित गिरनार पर्वत 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ ने मोक्ष प्राप्त किया था जो जैन समाज का पवित्र स्थल है वहां पर जाने वाले जैन दर्षनार्थियोंके साथ वहां स्थित असामाजिक तत्वों द्वारा रोकना उन पर अभद्र व्यवहार करना, धमकाना, मारना पीटना यह बात जगजाहिर है। पाचवी टोंक पर सन् 2004 में तीर्थस्थल के अन्दर नया निर्माण करके श्री दत्तात्रेय की मूर्ति स्थापित करके न केवल उक्त स्मारक की वास्तुकला को बदल दिया बल्कि तीर्थस्थल के चरित्र को भी बदल दिया गया ।
सभी जैन समाज के अनुयायियों ने मांग की है कि जैन धर्म की एकता, भारत देश की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का प्रयास करने वालो पर एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग करता है ।
धरने पर बैठने वालो में ब्रं. सुकान्त भैया नारेली, ब्र. प्रणव भैया, ब्र. शषांक भैया,काग्रेंस अध्यक्ष विजय जैन, प्रकाश पाटनी, सुनील जैन ढिलवारी, अजय दनगसिया, सुनील दत्त जैन, राजीव जैन निराला, हेमन्त जैन, उपमहापौर नीरज जैन, मनीष गदिया, अतुल ढिलवारी, मिश्रीलाल गदिया, मुकेष करनावट,विजय पांडया, राकेश पालीवाल, विनोद ढाबरिया, भागचंद मांडोत, राजकुुमार पांडया, प्रवक्ता कमल गंगवाल, संजय कुमार जैन, पवन जैन बढारी, नरेन्द्र गोधा, पारस जैन, वीरेन्द्र जैन, विनीत जैन, रूपेश दनगसिया, सुशील बाकलीवाल, कोमल लुहाडिया, अतुल पाटनी, अमित वैद, ललित पांडया, अनिल भैसा, अनिल गदिया, भोजराज जैन, संजय जैन, सुबोध जैन,प्रदीप जैन, अनुराग जैन,मनीष सेठी, महावीरचंद लुहाडिया, अनिल भैंसा, डॉ.आर.के. गोधा, दीपक दोसी, सुनील जैन, संदीप जैन, विकेश जैन पवन बाकलीवाल, अशोक कासलीवाल, वीरेन्द्र जैन नेताजी, महेन्द्र बाकलीवाल, दीपक जैन पटवा, विमल जैन, मनोज गोधा, धनेष गोधा, बंटी गदिया, बाबी गदिया, विपिन गदिया, मनीष अजमेरा,अमित वेद, राजेन्द्र पाटनी, राहुल जैन,सुमन दोसी, महावीर चंद पाटनी, अशोक जैन एडवोकेट, राजेश सोनी, अनिल गंगवाल, विशाल गंगवाल, मनीष जैन, राहुल जैन,, श्रेयांस पाटनी, संजीव जैन, प्रकाश गदिया, पारस जैन, मनीष सोनी, पुखराज अजमेरा, हेमन्त जैन, ललित गोधा, अशोक गोधा, नागेन्द्र दनगसिया, अनिल बडजात्या, अतिशय जैन, अरिंजय जैन, सर्वेष जैन, दीपक जैन, लोकेष जैन, मधु पाटनी, अंजु अजमेरा, भावना जैन,छवि जैन, रेषी, मोना जैन, संजू जैन , चिंतामणि गोधा, साधना दनगसिया आदि ।
अन्त में सभी उपस्थित जनो द्वारा 9 बार णमोकार मंत्र का जाप किया गया तथा अन्त में ब्रं. सुकान्त भैया ने अपना उद्बोधन देते हुये सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
कमल गंगवाल प्रवक्ता 9829007484
नोट- उपरोक्त कार्यक्रम की फोटो आपके प्रेस फोटो प्रतिनिधि द्वारा मौके पर ले ली गई है। साथ मैं सलग्न भी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here