थाटीपुर दिगम्बर गोलालारे जैन समाज महिला इकाई का भजनों का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

0
127

दिनांक 17.01.24 दिन बुधवार दोपहर 03.00 बजे जैन मन्दिर थाटीपुर में सकल दिगम्बर गोलालारे जैन समाज महिला इकाई का भजनों का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी महिलाओं ने भाग लिया। उसके बाद महिलाओं के निम्न गेम हुए और उनके विजेता इस प्रकार है
1/चेयर रेस -1-वरिष्ठ – विजेता-प्रथम नीलम विजय जैन, द्वितीय मनोरमा जैन, कुन्दन गेस्ट हाउस, 2/चेयर रेस -2
विजेता प्रथम-स्वेता मनोज जैन द्वितीय प्रियंका दीपक जैन, 3/वेलून प्रतियोगिता, प्रथम – रेखा जैन, 4/समय पर कार्यक्रम पहुंचना प्रतियोगिता की विजेता नीरा अशोक जैन इसके बाद सभी महिलाओं ने गरम गरम मगौडा,चाय व गजक का आनंद लिया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व कार्यक्रम में पधारे सभी महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट भी दी गई। सभी सदस्यों ने एक दूसरे से मेल-मिलाप हुआ, कार्यक्रम की सफलता पर आयोजकों व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। सबसे बड़ी खुशी व उपलब्धि यह रही कि महिलाओं में बहुत उत्साहित थी और अगले तीन-चार माह तक के कार्यक्रम के प्रयोजकों के नाम आज के आयोजक को प्राप्त हो चुके हैं।
कार्यक्रम आयोजित मैं मुख्य रूप से उर्मिला जैन, मनोरमा जैन, आशा जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here