तीन लोक के नाथ का अपमान नहीं सहन करेगा जैन समाज

0
1

राजेश जैन दद्दू
विगत दिनों गोपाचल पर्वत ग्वालियर पर हुए जैन प्रतिमाओं के अपमान से सम्पुर्ण भारत की जैन समाज आहत विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन एवं विश्व जैन संगठन की पुरी टीम ने सरकार और पुरातत्व विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हमारे तीर्थ और तीर्थंकर भगवान की सुरक्षा नहीं कर सकते हो तो हमारे तीर्थ जैन समाज को सोप दें। दद्दू ने कहा कि यह घटनाएं बार बार हो रही है। और सरकार और पर्यटन विभाग इन घटनाओं को रोकने में अक्षम साबित हो रहा है।मंयक जैन ने कहा कि इन घटनाओं से पुरे भारत की जैन समाज आहत एवं दुखी है इसलिए विश्व जैन संगठन चेतावनी देता है कि आप से सुरक्षा नहीं हो रही है तो आप जैन समाज को सोप दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here