गुवाहाटी: जियो और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक एवं 2550 वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष पर धर्म परवाह न हेतु गुरुवार को एमएस रोड स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल में सकल जैन समाज के तत्वाधान में श्रीजी को पालकी में विराजमान कर धर्मस्थल में भ्रमण कराया गया। तत्पश्चात विजय कुमार गंगवाल के संयोजन में अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर पुरुष श्वेत एवं महिलाएं केसरिया परिधान में सम्मिलित हुई। प्रचार प्रचार के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी यह बताया कि श्रीजी को विराजमान करने का सौभाग्य कुंडलमल-प्रकाशचंद रारा (परिवार) को प्राप्त हुआ। श्रीजी की शांतिधारा एवं सर्वप्रथम आरती करने का सौभाग्य झूमरमल- पन्नालाल गंगवाल (परिवार) प्राप्त हुआ।सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि श्रीजी का सप्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य जयकुमार-अनिल कुमार गोधा (परिवार), शांतिलाल- कमल कुमार बाकलीवाल (परिवार), नरेंद्र कुमार- मनीष कुमार सेठी (परिवार), ओम प्रकाश- संदीप कुमार सेठी(परिवार) एवं श्रीजी को माला चढा़ने का सौभाग्य ज्ञानचंद-राहुल कुमार सेठी(परिवार) को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल),सचिव वीरेंद्र कुमार सरावगी,चैयरमेन महावीर प्रसाद छाबड़ा, मानिकचंद छाबड़ा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सेठी यूथ के अध्यक्ष सौरभ अजमेरा, विकास विनाक्या के अलावा सकल जैन समाज के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर एटी रोड स्थित महावीर भवन धर्म स्थल में समाज द्वारा सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। रामचंद्र सेठी आरती संयोजक ने बताया कि कार्यक्रम का समापन संध्याकालीन श्रीजी की आरती के साथ हुआ। इस तीन दिवसीय महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन, श्री दिगंबर जैन महिला समिति के अलावा समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी प्रचार प्रचार के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha