तीन दिवसी दिगंबर जैन समाज का सबसे बड़ा परिचय सम्मेलन भोपाल में इंदौर/भोपाल

0
11

अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन विश्व प्रसिद्ध तारीख 21 दिसंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर को समापन होगा ये तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन जवाहर चौक स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन के क्षेत्रीय संयोजक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस वर्ष आयोजित
परिचय सम्मेलन में 5298 युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है इनमें युवक प्रत्याशी 2760 और युवती प्रत्याशी 2538 शामिल है। परिचय सम्मेलन विभिन्न 68 देशो से 98 युवा भी सम्मिलित होंगे। जो अपने जीवन साथी की तलाश में परिचय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। 25 युवक युवती ऐसे हैं जो सिविल सेवाओं में है पिछले वर्ष 48 एनआरआई युवाओं ने पंजीकरण कराया था। इस वर्ष आयोजित परिचय सम्मेलन
इको फ्रेंडली और जीरो वेस्ट रहेगा परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष मनोहर लाल जी टोंग्या ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह इको फ्रेंडली और जीरो वेस्ट रहेगा पानी पीने के लिए तांबे के लोटे चाय के लिए कुल्हड़ और भोजन के लिए स्टील के बर्तन इस्तेमाल होंगे।
परिचय सम्मेलन के महामंत्री इंजिनियर विनोद जैन ने कहा कि इस वर्ष आयोजित परिचय सम्मेलन में 25 युवक युवतियां सिविल सेवा में कार्यरत हैं इनकी भी प्रविष्टियां प्राप्त हुई है
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि इस अवसर पर वर वधू परिचय स्मारिका बहुरंगी प्रकाशित होगी। और युवक एवं युवती प्रत्याशीयों की परिचय स्मारिका अलग अलग रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here