दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चो के लिए संस्कृत रचित ग्रन्थ तत्वार्थ सूत्र के प्रथम अध्याय की लेखन प्रतियोगिता का आयोजन पाठशाला प्रेरक धनपाल एस शाह के निर्देशन में किया गया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बताया कि इस संस्कार आधारित लेखन प्रतियोगिता में पाठशाला के दस बच्चों ने हिस्सा लिया। मोबाइल कल्चर के इस युग में बच्चों को जैन ग्रंथों के संस्कृत में लेखन की प्रेरणादायक आयोजन सुखद अनुभूति देने वाले बन गए हैं। पाठशाला में नित नये सांस्कृतिक नवाचार जैसे तत्वार्थ सूत्र को कंठस्थ करना, रविवारीय पूजा, अभिषेक, प्रश्न मंच और तीर्थंकरों के कल्याणको आधारित फिल्म प्रदर्शन बच्चो में एक नई ऊर्जा और संस्कार प्रत्यारोपित करने का प्रशंसनीय कार्य करते हैं। श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर के माध्यम से विद्यालय में बच्चों की वर्ष की प्रथम परीक्षा 10से 14जनवरी 2025तक आयोज्य है। विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। संचालन एवं आभार प्रदर्शन धनपाल शाह ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha