तारण-तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में त्रिदिवसीय रत्नत्रय श्री जिनवाणी जी आस्थाप कलशारोहण एवं तिलक महोत्सव 13 से 15 फरवरी तक

0
4

तारण-तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में त्रिदिवसीय रत्नत्रय श्री जिनवाणी जी आस्थाप कलशारोहण एवं तिलक महोत्सव 13 से 15 फरवरी तक

जबलपुर,शहर के हृदय स्थल में नवनिर्मित तारण-तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में आचार्य प्रवर श्रीमद् जिन तारण-तरण मण्डलाचार्य जी महाराज के शुभाशीर्वाद से त्रिदिवसीय रत्नत्रय श्री जिनवाणी जी आस्थाप कलशारोहण, वेदी सूतन एवं तिलक महोत्सव का भव्य आयोजन 13 से 15 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।
इस अवसर पर विगत दिवस चैत्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आमंत्रण पत्रिका का विधिवत विमोचन किया गया। यह विमोचन समस्त ट्रस्टियों, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सकल तारण-तरण जैन समाज की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी धर्म प्रचारक नितिन जैन द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से दी गई।
तीन दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में संपूर्ण भारतवर्ष से ब्रह्मचारी साधक, साध्वियाँ, प्रतिष्ठाचार्य, विद्वान एवं बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी संस्कारधानी जबलपुर में पधारेंगे।
इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को सफल एवं स्मरणीय बनाने हेतु शरद जैन, सतीश समैया, राहुल जैन, राजेश परासिया, नवीन जैन (मंत्री जी) सहित पुखराज परिवार, रामडिम परिवार एवं सकल तारण-तरण जैन समाज सामूहिक रूप से संकल्पित है।

सादर✍️
नितिन जैन
धर्मप्रचारक
तारण-तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय, जबलपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here