तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी के 14 वे समाधि दिवस पर विनयांजलि अर्पित की

0
6

फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज तथा दिगंबर जैन सोशियल एंड कल्चरल ग्रुप जिला बांसवाड़ा द्वारा तृतीय पट्टाचार्य तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी महाराज के 14वे समाधि दिवस पर हार्दिक विनयांजलि अर्पित की गई। फेडरेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बांसवाड़ा जिले के खमेरा कस्बे में आचार्य श्री के समाधि मंदिर का जिक्र करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बांसवाड़ा जिले के कई गावों में आचार्य श्री के प्रवास पर सूचनाएं देते हुए कोठिया ने कुंजवन , उदगांव में उनकी समाधि पर चर्चा की। आचार्य श्री ने अपने 50 वर्ष के साधु जीवन में 11000उपवास किए।इस अवसर पर वरुण सारगिया, अंकिता सारगिया, फुलकुंवर सारगिया, कुसुम कोठिया, कविर , दियाना सहित कई भक्तों ने गुरु को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका पावन कार्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here