महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला
नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
6 फरवरी गुरुवार 2025
महान संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आज प्रथम समाधि दिवस पर उनके बताएं धर्म मार्ग सदेव चलने की प्रेरणा से संपूर्ण दिगंबर जैन समाज नैनवा ने दशो जिनालय में याद का शत-शत नमन किया
भारतवर्ष के ऐसे प्रथम आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज हुए हैं जिन्हें संसार में शरीर और भोगों से मोह हटाकर मुक्ति मार्ग पर चले गए उनका नाम श्रद्धा पूर्वक आचार्य विद्यासागर महाराज को भारतवर्ष जैन समाज ही नहीं संपूर्ण अजैन लोग भी उनकी प्रेरणा उनके ज्ञान को आज नमन करते हैं
आप हिंदी अंग्रेजी 8 भाषाओं की ज्ञाता थे आपका जन्म कर्नाटक में बेलगांव के सदल में शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था
30 जून 1968 को 22 वर्ष की अल्प आयु में ज्ञान सागर महाराज ने आपको दीक्षा दी थी आप आचार्य श्री शांति सागर महाराज के परंपरा के मुनि थे
आपके द्वारा रचित अपने 2386 हिंदी में समीक्षा लिखिए
जबलपुर अजमेर ट्रेन का नाम एक्सप्रेस आपकी कीर्ति के नाम से हुआ था
आप भारतवर्ष में ऐसे संत हुए हैं जिनकी भावना सदैव ही जन-जन कल्याण हेतु दुर्लभ संत के दर्शनों के लिए भारतवर्ष के भक्त शिष्य आपके दर्शनों के लिए लालाहीत
रहते थे ऐसे महान संत के दिवस पर भारत सरकार द्वारा ₹100 का सिक्का नया जारी किया गया
महावीर कुमार जैन सरावगी
जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान