तपस्वी जैन मुनि सविज्ञसागर जी महाराज के 48, निर्जला उपवास पर पूजा अर्चना करने अजमेर से मुनि भक्त नैनवा आए

0
21

नैनवा जिला बूंदी 6 सितंबर रविवार को जैन मुनि सविज्ञसागर जी महाराज के 48 निर्जला उपवास होने पर उनके भक्त परिवार सहित निर्मल कुमार गंगवाल अविनाश जैन परिवार सहित अजमेर शहर से शांतवीर धर्म स्थल पर पहुंचकर मुनि श्री की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की मुनि के भक्तों ने शांति वीर धर्म स्थल पर अजमेर से आए नैनवा के भक्तों ने भव्य नृत्य की नृत्य की प्रस्तुतियां दी
मुनि कल 7 सितंबर को महा पारना प्रातः 9:00 बजे धर्म स्थल से मुनि के शोले के कपड़े में मुनि के साथ आहार क्रिया में साथ होंगे दूर-दूर शहरों एवं गांव से अनेकों मुनि भक्त नैनवा पहुंच रहे हैं
अज्ञान ही दुख की खान है
जैन मुनि श्रुतेशसागर जी महाराज ने शांति वीर धर्मस्थल पर धर्म सभा को संबोधित में बताया
जो मनुष्य ईश्वर के प्रति सच्चे मन से आस्था रखता है उसके संसार के सभी कार्य अच्छे होते हैं उन्होंने बताया की अज्ञान ही दुख की खान है परिवार धन दौलत पुत्र पत्नी में क्षणिक मात्र सुख है भोगों की सभी वस्तुएं दुख का कारण होना मुनि ने बताया
वर्षा योग समिति के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी ने जानकारी देते हुए बताएं
7 अक्टूबर को 12:15 पर मुनि श्री के सानिध्य में शांति वीर धर्म स्थल से रविंद्र बाल निकेतन पर आचार्य सुनील सागर महाराज का 48 वा अवतरण”दिवस मनाया जाएगा
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता
महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here