तपस्वी को माला पहनाकर उनके तपस्या की समाज बंधुओं ने की अनुमोदना

0
327

जैन धर्म के दसलक्षण पर्व  के अवसर पर अजमेर के सोमेश जैन पांड्या( बैंक ऑफ बड़ौदा मैं कार्यरत )सुपुत्र श्री मुकेश पांड्या के दसलक्षण पर्व के दस उपवास करने के भाव हुए आज आंठवा तप उपवास के अवसर पर  मुनि श्री 108 सम्बुद्ध सागर व संविज्ञ सागर जी के आशीर्वाद से उनके तप  की अनुमोदना हेतु आज पंचायत गोधा का धड़ा नसियांजी मैं को दोपहर को भजन व   विनतियों का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर  समाज के गणमान्य लोगो ने आकर उनके तप की अनुमोदना हेतु भक्ति व भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया।  इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों  ने तपस्वी को माला पहना कर उनके तप की अनुमोदना व्यक्त की ।

इस अवसर पर मुकेश पांड्या ने बताया कि परसों 9 सितंबर को प्रातः 10 बजे पंचायत छोटा धड़ा नसियां जी से तालोड़ी (वरघोड़ा यात्रा) का आयोजन किया गया है सभी से निवेदन किया कि अधिकाधिक संख्या मे पधारकर तपस्वी के पुण्य की अनुमोदना करे।  विजय पांड्या ने बताया कि सोमेश ने इसके पूर्व  के वर्षो मैं भी के दस लक्षण पर्वो तीन,पांच व दस उपवास कर चुके है,तथा इतनी गर्मी होने के बावजूद सभी वस्तुओं का त्याग करके इस वर्ष भी  चौथी बार उपवास कर रहे है  । आज इस अवसर पर      सुशील बाकलीवाल, प्रकाश पाटनी, युवा नेता कमल गंगवाल ,लोकेश सोजतिया, मनोज शाह,धनेश गोधा, महावीर पाटनी, नितिन दोसी,कमल लुहाड़िया,अशोक गौधा, राजेन्द्र पाटनी, दिनेश पाटनी, सुनील पांड्या, विजय पांड्या,अनिल पाटनी, सुशील दोसी, आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here