टी-21 परिवार संस्था की सूर्य पहाड़ तीर्थ यात्रा सम्पन्न

0
1

ग्वालपाड़ा: गुवाहाटी की टी-21 परिवार संस्था के सद्स्यों ने रविवार को पूर्वोतर का एक मात्र सूर्योदय अहिंसा दिगम्बर जैन तीर्थ, सूर्यपहाड़ के मूलनायक भगवान आदिनाथ के अभिषेक, शांन्तिधारा तथा पुजा-अर्चना कर धार्मिक लाभ लिया। तत्पश्चात विभिन्न पारिवारिक गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सद्स्यों ने भाग लिया। टी-21 संस्था के चैयरमेन ताराचंद ठौल्या व सभी सदस्यों ने यहां की व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सूर्यपहाड़ तीर्थ प्रबंधक समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी सद्स्यों ने धार्मिक क्रिया के साथ- साथ गेम्स का भी आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में संयोजक सुभाष चंद सेठी, स्वरूप चंद काला, राम चंद्र सेठी, जय कु. सेठी के साथ सूर्य पहाड़ समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सेठी का भी सहयोग रहा। ज्ञात्व्य हो टी- 21 एक पारिवारिक संस्था है जो गुवाहाटी में पिछले 14वर्षों से पारिवारिक गतिविधियों , संस्कार-संस्कृति, धार्मिक क्षेत्र में संस्था के चैयरमेन ताराचंद ठौल्या के नेतृत्व में काम कर रही है। यह जानकारी समाज के प्रचार- प्रसार के सह संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here