स्वास्तिक धाम पर 105 अह्रतमति माता ने जैन गजल पेपर संवाददाता महावीर सरावगी को अपना शुभ आशीष दिया

0
163

नैनवा जिला बूंदी द्वारा 11 जुलाई शुक्रवार को संपूर्णराजस्थान का मन भावक नौका विहार स्वस्तिक धाम जिला भीलवाड़ा पर वर्षा योग कर रहे 105 माता अर्हत मति माता ने बताया

यहां पर स्वस्तिक धाम पर वर्षा योग कर रहे आर्यिका रन स्वस्तिकभूषण माता जी परम की शिष्य क्षुलिका संस्कृति भूषण माता,105माता अह्रतमतीमाताजी

ने बताया प्रातकाल अभिषेक शांतिधारा अपार भक्तों के सानिध्य में हो रही है शाय कॉल महाआरती भक्तामर स्तोत्र की 48 दीप बाहर से आने वालेको आरती प्रतिदिन हो रही है से अनेकों भक्तों को इसका लाभ मिल रहा है ऐसा माता ने बताया
माता ने यह भी बताया कि आयिका रत्न स्वस्ति भूषण माताजी का वर्षा योग सोनागिरी क्षेत्र पर बहुत ही अच्छा धर्म की गंगा बह रही है

105 अर्हत मति माता ने अपने उद्बोधन में भक्तों को बताया कि जीवन में किया गया धर्म ही जीव का साथी होगा धन रुपया समय के साथ जीव का साथ छोड़ कर चला जाता है धर्म ही अंतिम समय तक उसके साथ रहने वाला एक साथी बताया
माता ने यह भी बताया कि यहां की सारी व्यवस्था है बहुत ही अच्छे तरीके से श्रीपाल व्यवस्थापक अच्छी तरह संभाल रहे हैं देख रहे हैं आने वाले भक्तों से संवाददाता द्वारा पूछा गया स्वस्तिक धाम पर बूंदी से सरावगी
समाज की महिला मंडल एक बस आई इसमें गंगवाल परिवार मैं मैना जैन नैनवा सीआई गुणमाला सरावगी ने बताया
राजस्थान का सबसे बड़ा मनभावन तीर्थ क्षेत्र स्वस्तिक धाम है यहां पर मुनि 1008 मुनीसुव्रत नाथ भगवान के दर्शन से सभी भक्तों को शांति और परिवार में मंगल ही मंगल होना भक्तों ने बताया

जैन गजट संवाददाता को वर्षा योग कर रहे माता ने बताया जैन गजट पेपर सबसे अनोखा पेपर है सभी साधुओ आचार्यों के समय पर समाचार प्रकाशित करने का यह पहला पेपर है आपको हमेशा अपनी कलम साधु जैन धर्म के बारे में आगे से आगे चलाना है एव धर्म की चर्चा अपने कलम से दुनिया तक प्रकाशित करना है ऐसा मेरा तुम्हारे लिए शुभ आशीष आर्यिका ने दिया

जैन गजट पेपर आने का साधु संतों को सदैव इंतजार रहता है साधुओं के समाचार प्रकाशित हुए साधु कहां पर है इसी पेपर से सभी को जानकारी मिलती है यह माता ने बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here