महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
नैनवा जिला बूंदी 25 मार्च मंगलवार
भारतवर्ष में विख्यात नौका विहार 1008 मुनि सुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र पर 23 मार्च को दूसरे रोज पत्रकार अधिवेशन राजस्थान से आए हुए सभी पत्रिकाओं के पत्रकार विद्वानों लेखक कारो एवं संपूर्ण कार्यकारिणी को अधिवेशन समापन पर गुरु माता आर्यिका रत्न स्वस्तिक भूषण माताजी ने सभी को अनमोल उपहार दिया
भूगर्भ से निकली अतिशय कारी भगवान मुनिसुब्रतनाथ स्वामी की अद्भुत प्रतिमा पंचम पटाधीश विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज भगवान के चरण पादुकाएं और साथ-मे स्वस्तिक भूषण माताजी का आशीष बना हुआ जिनालय सभी पत्रिका के पत्रकारों कार्यकारिणी प्रबंधकों को माता जी के परम सानिध्य में भेंट किया
माताजी ने यह भी कहा की सभी पत्रकार तुम ऐसी रिल बनाए जिन्हें बार-बार देखने के लिए मन उत्तेजित हो एवं अपनी अलग ही क्वालिटी हो
यही पत्रकार की अनोखी पहचान बनती है
अनमोल उपहार की विशेषताएं
जिन जिन को भी यह उपहार प्राप्त हुआ है वह बहुत ही पुण्यशाली भाग्यशाली है यह दिया गया उपहार जिनालय अपने परिवार घरों में सदैव ही मंगलकारी सुख शांति का प्रतीक है इसे सभी अपने घरों पर जहां भगवान के दीपक जलाए जाते हैं उसे स्थान पर विराजमान कर प्रतिदिन दर्शन करने से पूरा दिन आपका मंगल मंगल होगा
परिवार में सदैव ही शांति बनी रहेगी
माताजी ने अपने आशीष में सभी जैन पत्रकारों को आशीष देते हुए कहा कि जैन समाज के उत्थान के लिए मैं सदैव हमेशा तैयार हूं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान