स्वस्तिक धाम जहाजपुर पर 1008 आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती माता जी के सानिध्य में संपन्न हुई

0
29

जैन पत्रकार अधिवेशन
स्वस्तिक धाम जहाजपुर पर 1008 आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती माता जी के सानिध्य में संपन्न हुई
स्वास्तिक धाम जहाजपुर जिला भीलवाड़ा
*महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

23 मार्च रविवार 2025
दो दिवसीय जैन पत्रकार अधिवेशन
गुरु माता जी के परम सानिध्य में
संपूर्ण राजस्थान के नहीं बाहर के भी पत्रकारों ने अधिवेशन में पहुंचकर माता श्री का आशीष प्राप्त किया
आदिनाथ जयंती पर माताजी ने बताया
शादी हुई महापुरुषों की साधु संतों की जयंती इसलिए मनाई जाती है कि उन्होंने बहुत कुछ त्याग बलिदान किया था
आज मनुष्य उनके पद पद चिन्नौ पर चलकर ही अपने जीवन जीवन को मंगलमय बना रहा है
पत्रकारों की अधिवेशन पर माताजी ने कहा पत्रकार की कलम में इतनी ताकत होती है बड़े से बड़े कार्य को भी अपनी लेखनी के प्रभाव से अच्छी तरह संपन्न कर देते हैं

धर्म के कार्य में पत्रकारों को समय निकालकर ऐसे अधिवेशन में भाग लेकर अपनी अनोखी पहचान बनाना चाहिए
जैन पत्र पत्रिकाओं के सभी पत्रकार लेखक का संवाददाता जैन गजट में पेपर 128 वर्ष पुराना पेपर है
जो संपूर्ण भारत ही नहीं अनेकों प्रति के अंदर पहुंच रहा है वर्षा योग साधना के चातुर्मास आहार बिहार अधिवेशन के प्रमुख समाचारोंको
प्रकाशित करने वाला पहला पेपर है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here