स्वस्ति भूषण माता जी
के सानिध्य में
स्वस्ति धाम जहाजपुर में होगा 5 एवं 6 जून को स्मार्ट गर्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम
राजेश जैन दद्दू
राजस्थान के नवोदित तीर्थ स्वस्ति धाम जहाजपुर में आर्यिका रत्न स्वस्ति भूषण माताजी की प्रेरणा से उनके सानिध्य में एवं भारतीय जैन संगठन पुणे के सहयोग से युवतियों के लिए निशुल्क स्मार्ट गर्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन5 एवं 6 जून को होगा। इस कार्यक्रम में 13 वर्ष से 20 वर्ष की आयु वाली 1000 युवतियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए काफी संख्या में युवतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। इंदौर से भी लगभग 100 युवतियों ने पंजीयन कराया है।
प्रशिक्षण के दौरान युवतियों को जीवन कौशल, आत्म सुरक्षा, आत्म सम्मान, आत्मविश्वास एवं संवाद और भावनात्मक सशक्तिकरण के साथ आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग भारतीय जैन संगठन के विशेष प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेनर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
प्रशिक्षण प्रमुख ,वरिष्ठ समाजसेवी श्री हंसमुख जैन गांधी एवं शरद पाणोत ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली युवतियों एवं उनके अभिभावकों के लिए आवास भोजन आदि समस्त व्यवस्थाएं तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा निशुल्क उपलब्ध रहेंगी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं राजेंद्र जैन महावीर ने बताया कि युवतियों के अभिभावकों के लिए भी विशेष प्रशिक्षण सेशन भी होगा। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने की इच्छुक युवतियां पंजीयन हेतु 26 मई तक बारकोड स्कैन कर पंजीयन करा सकती हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha