स्वस्ति धाम जहाजपुर मुनि सुब्रत नाथ विधान अपार धर्म प्रभावना से संपन्न हुआ
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
स्वस्ति धाम जहाजपुर 6 नवंबर गुरुवार 2025
स्वस्ति धाम जिनालय पर अपार भक्तों के सानिध्य में गुरु मां स्वास्तिक भूषण माताजी
अनुपम सागर महाराज के परम सानिध्य मे भक्तों ने विधान में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया
यह विधान के कोटा शहर श्री इंद्र कुमार अमित कुमार
सुमित कुमार जैन निवाई वालों ने यह सौभाग्य प्राप्त किया
काफी संख्या में परिवार जनों ने
धर्म लाभ प्राप्त किया
गुरु माता स्वास्तिक भूषण माताजी ने बताया
इस संसार का प्राणी केवल स्वार्थ के वशीभूत भगवान की भक्ति कर रहा है बिना स्वार्थ के भगवान की भक्ति करने का अलग ही फल प्राप्त होता है भगवान की निस्वार्थ प्रार्थना होती है जिसका भक्त को आनंद अपार प्राप्त होता है
धन का बहुत छोटा रूप है
धर्म का बहुत बड़ा रूप होना माता ने बताया धर्म से संसार की सारी बाधाए दूर होती है धन कुछ समय आराम दे सकता है लेकिन स्थाई आराम तो धर्म से प्राप्त होगा ऐसा गुरु माता ने अपने उद्बोध में अपार भक्तों को बताया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














