महावीर इंटरनेशनल की स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन 06जुलाई 2025 हेतु गठित राष्ट्रीय कमेटी में डडूका निवासी महावीर इंटरनेशनल के एम आई एफ तथा गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया सदस्य नामित किए गए हैं। कोठिया को इस आयोजन हेतु गठित उप समिति मीडिया एवं प्रेस के नव सदस्यों में भी सम्मिलित किया गया है। गोल्डन जुबली आयोजनों हेतु गठित कमेटी के अजीत कोठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल की गोल्डन जुबली आयोजन 06जुलाई को राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में बिड़ला ऑडोटोरियम में दो दिन तक आयोजित होंगे जिसमे देश विदेश के 1300 से अधिक वीर वीरा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। कोठिया के गोल्डन जुबली आयोजन कमेटी में चयन पर प्रीतल पंड्या, परेश पंड्या, विनोद दोशी, डुंगरलाल पटेल, भुवनेश्वरी मालोत, सुंदरलाल पटेल, महेंद्र जैन, डॉ पदमेंद्र पंचोरी, रामभरत चेजारा, रमण लाल डामोर तथा नयनेश जानी सहित कई वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha